Diwali 2025: कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाने वाला दिवाली का त्योहार आने वाला है। ये पर्व मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे बड़ा अवसर होता है। इस साल दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इससे पहले 18 अक्टूबर को धनतेरस और 19 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी का पर्व होगा। धन-संपत्ति और संपन्नता की देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। सबकी यही कामना होती है मां लक्ष्मी उनके यहां आकर अपना स्थायी निवास बना लें। यही वजह है कि दिवाली की रात लक्ष्मी माता की पूजा का विशेष महत्व होता है। ज्योतिष शास्त्र में 5 राशियों को मां लक्ष्मी की सबसे प्रिय राशियां बताया गया है। इन राशियों पर माता की कृपा सदैव बनी रहती है। इन्हें मां लक्ष्मी कभी कोई कमी नहीं होने देती हैं। आइए जानें कौन सी हैं ये राशियां