उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पहले गुस्से में अपनी पत्नी की हथौड़े से हत्या कर दी और फिर खुद ही पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी दी। हालांकि, जब तक पुलिस पहुंची वह फरार हो गया। फिर अगले ही दिन उसका शव भी पेड़ से लटका मिला। घटना गंगाघाट थाना क्षेत्र के लालतखेड़ा गांव की है। आरोपी की पहचान राजेश के रूप में हुई है।