Get App

रुपया पहली बार 90 के पार, शेयर मार्केट में इन 5 सेक्टर्स पर पड़ेगा सबसे अधिक असर

Indian Rupee: भारतीय रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। बुधवार 3 दिसंबर को इतिहास में पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू 90 के पार चली गई। आज गुरुवार को यह 90.4 रुपये के नए रिकॉर्ड निचले स्तर तक चला गया। डॉलर के मुकाबले रुपये में इस गिरावट का असर शेयर मार्केट में भी कई सेक्टर्स पर देखा जा रहा है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 2:59 PM
रुपया पहली बार 90 के पार, शेयर मार्केट में इन 5 सेक्टर्स पर पड़ेगा सबसे अधिक असर
Indian Rupee: रुपये में गिरावट का आईटी सेक्टर की कंपनियों को लाभ मिल सकता है

Indian Rupee: भारतीय रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। बुधवार 3 दिसंबर को इतिहास में पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की वैल्यू 90 के पार चली गई। आज गुरुवार को यह 90.4 रुपये के नए रिकॉर्ड निचले स्तर तक चला गया। डॉलर के मुकाबले रुपये में इस गिरावट का असर शेयर मार्केट में भी कई सेक्टर्स पर देखा जा रहा है। इनमें आईटी और फार्मा से लेकर ऑटो, ऑयल & गैस और केमिकल सेक्टर तक शामिल हैं।

रुपये में कमजोरी से कई कंपनियों की कमाई, लागत और मार्जिन पर सीधा असर पड़ता है। हालांकि कुछ कंपनियों को इस गिरावट से फायदा भी हो रहा है। आइए जानते हैं कि वो 5 सेक्टर्स कौन से हैं, जिन्हें भारतीय रुपये में गिरावट से सबसे अधिक फायदा और सबसे अधिक नुकसान हो सकता है।

1. आईटी सेक्टर

रुपये में गिरावट का अगर किसी को सबसे अधिक फायदा है तो वह आईटी सेक्टर है। भारतीय आईटी कंपनियों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है, जहां इनकी आमदनी वहां डॉलर में होती है। इसलिए रुपये के कमजोर होने पर उनकी मार्जिन में सुधार होता है। यही कारण है कि जहां एक तरह रुपये में गिरावट का रिकॉर्ड बन रहा है, वहीं दूसरी निफ्टी आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखी रही है। निफ्टी आईटी इंडेक्स आज गुरुवार को 2 फीसदी अपने 4 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। विप्रो, टीसीएस, एम्फैसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें