IndiGo emergency landing: अधिकारियों ने गुरुवार (4 दिसंबर) को बताया कि सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी के बाद गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि बम की धमकी के कारण इंडिगो की मदीना-हैदराबाद उड़ान का रूट डायवर्ट कर उसे अहमदाबाद लाया गया। अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग विमान में बम की सूचना के बाद कराई गई है। विमान को एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
