Mohammed Siraj: भारत के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज पिछले काफी समय से वनडे क्रिकेट से दूर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी सिराज को टीम में शामिल नहीं किया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर दिख रही है। खासकर रायपुर में भारतीय टीम 348 रन का बचाव भी नहीं कर पाई और साउथ अफ्रीका से 4 विकेट से हार गई। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज का टीम में शामिल ने होने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए है। चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज को सिर्फ टेस्ट तक सीमित करने पर हैरानी जताई है।
