Credit Cards

Stocks On Broker's Radar: एमजीएल, आईजीएल, गुजरात गैस, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक और क्विक कॉमर्स कंपनियों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Stocks On Broker's Radar : MGL पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1680 रुपये तय किया है। वहीं दूसरी कंपनी IGL पर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस कंपनी के स्टॉक का टारगेट प्राइस 210 रुपये तय किया है। इसके अलावा Gujarat Gas पर नोमुरा ने रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 406 रुपये तय किया है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 11:57 AM
Story continues below Advertisement
Stocks On Broker's Radar : अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट पर सीएलएसए ने कहा कि सीमेंट की कीमतें बढ़ने से सबसे ज्यादा फायदा इनको मिल सकता है

Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए एमजीएल, आईजीएल, गुजरात गैस, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक और क्विक कॉमर्स कंपनियों पर दांव लगाया है। सीमेंट सेक्टर ब्रोकरेज ने कहा कि FY25 के औसत से सीमेंट कीमतें 4%-6% ज्यादा बढ़ गई हैं। सीमेंट की कीमतें दक्षिण और पूर्व राज्यों में सबसे ज्यादा बढ़ी हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक डिमांड में नरमी के बावजूद दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतें बढ़ी हैं। गैस कंपनियों पर ब्रोकरेज ने कहा कि ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि APM गैस आवंटन में कमी से छोटी अवधि में चुनौती बनी हुई है। जानते हैं सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।

NOMURA ON CITY GAS COMPANIES

नोमुरा ने सिटी गैस कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट निकाली है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि APM गैस आवंटन में कमी से छोटी अवधि में चुनौती बनी हुई है। APM गैस में कमी को प्राइस हाइस से मैनेज करना संभव है। राज्यों की EV पॉलिसी से CNG ग्रोथ पर दबाव दिखने की आशंका है। गैस के GST में शामिल होने से GGL को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

नोमुरा ने एमजीएल (MGL) पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1680 रुपये तय किया है। आईजीएल (IGL) पर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 210 रुपये तय किया है। इसके अलावा गुजरात गैस (GUJARAT GAS) पर नोमुरा ने रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका टारगेट 406 रुपये तय किया है।


Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

CLSA ON CEMENT

सीएलएसए ने सीमेंट सेक्टर पर कहा कि FY25 के औसत से सीमेंट कीमतें 4%-6% ज्यादा बढ़ गई हैं। सीमेंट की कीमतें दक्षिण और पूर्व राज्यों में सबसे ज्यादा बढ़ी हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि डिमांड में नरमी के बावजूद दक्षिण भारत में सीमेंट की कीमतें बढ़ी हैं। हालांकि इस इंडस्ट्री का मुनाफा और ROCE अभी भी नीचे है। लेकिन FY25-27 के दौरान इंडस्ट्री वॉल्यूम में 7% की सालाना ग्रोथ संभव है। सालाना 18% के Ebitda/टन से मुनाफे को सपोर्ट मिल सकता है।

सीएलएसए ने आगे कहा कि सीमेंट सेक्टर से अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट को कीमतें बढ़ने से सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है।

JEFFERIES ON QUICK COMMERCE

क्विक कॉमर्स कंपनियों पर जेफरीज ने कहा कि अमेजन में बेंगलुरू में Q कॉम लॉन्च किया है। अमेजन के Q कॉम पर प्राइसिंग आकर्षक दिखाई दे रहाहै। अमेजन के Q कॉम पर प्राइम मेंबर को ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि इससे Eternal और Swiggy के लिए कंपिटीशन बढ़ेगा। हालांकि देर से एंट्री के चलते अमेजन के लिए चीजें आसान नहीं होंगी। जुबिलेंट फूड पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके अलावा देवयानी पर ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।