Stocks On Broker's Radar: कोल इंडिया, डाबर, एमजीएल और बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

Coal India पर सिटी ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 390 रुपये से बढ़ाकर 395 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ब्लेंडेड रियलाइजेशन और वॉल्यूम सालाना आधार पर फ्लैट रहा। ई-ऑक्शन रियलाइजेशन में तिमाही आधार पर 2% की कमी देखने को मिली। जबकि ये सालाना आधार पर 2% उछल गया। तेजी के खास ट्रिगर नहीं देखने को मिले। वैल्युएशन के चलते गिरावट की आशंका कम नजर आई

अपडेटेड May 08, 2025 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
Dabur पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 396 रुपये तय किया है। उनके मुताबिक EBITDA मार्जिन 10 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है

Stocks On Broker's Radar : कोल इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। हालांकि चौथी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में एक परसेंट का दबाव दिखा। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया। वहीं चौथी तिमाही में एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर के नतीजे फीके रहे। कंपनी का मुनाफा 8% से ज्यादा घटा। रेवेन्यू भी फ्लैट रहा। मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। वहीं वोल्टास के अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी का प्रॉफिट डबल हुआ। रेवेन्यू में भी 13% की बढ़त दिखाई दी। मार्जिन में सुधार हुआ। नतीजों के बाद कोल इंडिया पर सिटी ने न्यूट्रल राय दी है। डाबर पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही एमजीएल और बैंक ऑफ बड़ौदा के स्टॉक्स भी ब्रोकर्स के रडार पर आ गये हैं।

CITI ON COAL INDIA

सिटी ने कोल इंडिया पर कहा कि इसका OBR Adj रिवर्सल को छोड़कर Q4 EBITDA अनुमान से ज्यादा रहा। ब्लेंडेड रियलाइजेशन और वॉल्यूम सालाना आधार पर फ्लैट रहा। ई-ऑक्शन रियलाइजेशन में तिमाही आधार पर 2% की कमी देखने को मिली। जबकि ये सालाना आधार पर 2% उछल गया। तेजी के खास ट्रिगर नहीं देखने को मिले। वैल्युएशन के चलते गिरावट की आशंका कम नजर आई। 5 साल के ट्रेडिंग एवरेज के नजदीक शेयर में ट्रेडिंग देखने को मिली। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 390 रुपये से बढ़ाकर 395 रुपये तय किया है।

MORGAN STANLEY ON DABUR


मॉर्गन स्टैनली ने डाबर पर अंडरवेट रेटिंग दीहै। इसका टारगेट 396 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 10 साल के निचले स्तर पर EBITDA मार्जिन पहुंच गया है। भारतीय आय कमजोर रही। अर्बन स्लोडाउन, महंगाई से आय 4% गिरी। HPC ग्रोथ में 3% तो हेल्थकेयर में 5% की गिरावट आई। बेवरेज पोर्टफोलियो कमजोर और इसमें 9% की गिरावट देखने को मिली।

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

CITI ON MGL

सिटी ने एमजीएल पर राय देते हुए कहा कि इसका एकमुश्त प्रावधान के चलते EBITDA अनुमान से बेहतर रहा। एडजस्टेड EBITDA, वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रहा। FY26 में 10% वॉल्यूम ग्रोथ गाइडेंस को फिर से दोहराया। EBITDA मार्जिन 9+/scm पर बरकरार रहने की उम्मीद है। उन्होंने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1,670 रुपये से बढ़ाकर 1700 रुपये तय किया है।

NOMURA ON BOB

नोमुरान ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर रेटिंग और लक्ष्य दोनों घटाया है। उनका कहना है कि कंपनी तिमाही कमजोर रही और NIM में नरमी देखने को मिली। FY26 में FY25 के जैसा ही NIM संभव है। FY26/FY27 के लिए NIM आउटलुक 18 bps/14 bps घटाया है। FY26/FY27 EPS का अनुमान 8-10% घटाया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक की रेटिंग घटाई है। इसकी रेटिंग खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी है। इसका टारगेट 265 रुपये से घटाकर 235 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।