Credit Cards

Stocks On Broker's Radar: ल्यूपिन, जायडस लाइफ, भारती एयरटेल, इंडिगो, इंडियन होटल्स और स्पाइस जेट के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

Telecom सेक्टर पर बर्नस्टीन ने राय देते हुए कहा कि उतार-चढ़ाव वाले बाजार में टेलीकॉम डिफेंसिव सेक्टर बना है। भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी दिखाई दे रही है। इस साल भारती एयरटेल में 10% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है। इस साल इंडस टावर में 8% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला। ब्रोकरेज ने भारती एयरटेल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 2020 रुपये तय किया है

अपडेटेड Apr 17, 2025 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
Indigo पर एचएसबीसी ने खरीदारी के नजरिये से कवरेज शुरू किया है और इस स्टॉक पर 5975 रुपये का लक्ष्य दिया है

Stocks On Broker's Radar: आज बाजार में ल्यूपिन, जायडस लाइफ के शेयर फोकस में रहेंगे। US कोर्ट से ल्यूपिन, जायडस लाइफ को झटका लगता है। कोर्ट ने Myrbetriq दवा पेटेंट केस में ऑर्डर दिया है। US कोर्ट ने Astellas फार्मा के पक्ष में फैसला सुनाया है। Mirabegron दवा पेटेंट को लेकर मामला था। Astellas ने दोनों कंपनियों के खिलाफ केस किया था। Myrbetriq दवा का पेटेंट Astellas फार्मा के पास है। Mirabegron पेटेंट Myrbetriq जेनेरिक के समान है। Overactive ब्लैडर के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर भारती एयरटेल, इंडिगो, इंडियन होटल्स और स्पाइस जेट के स्टॉक्स भी आ गये हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस-

NOMURA ON PHARMA

नोमुरा ने फार्मा सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि Mirabegron जेनेरिक पर अमेरिकी कोर्ट के फैसले से झटका लगा है। कोर्ट के फैसले का कंपनी के मुनाफे पर असर संभव है। Mirabegron जेनेरिक दवा ल्यूपिन और जायडस बेचते हैं। इस खबर के बाद जायडस 7% तो ल्यूपिन का शेयर 4% गिरा। Mirabegron जेनेरिक पर कानूनी लड़ाई जारी रह सकती है। जायडस/ल्यूपिन के FY26F EPS पर 9.6%/6.7% का असर संभव है

BERNSTEIN ON TELECOM


टेलीकॉम सेक्टर पर बर्नस्टीन ने कहा कि उतार-चढ़ाव वाले बाजार में टेलीकॉम डिफेंसिव सेक्टर बना है। भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी जारी दिखाई दे रही है। इस साल भारती एयरटेल में 10% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है। इस साल इंडस टावर में 8% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला। इस साल ज्यादातर एशियाई टेलीकॉम शेयरों में गिरावट दिखाई दी है। उन्होंने भारती एयरटेल को इस सेक्टर की टॉप पिक बताया है। इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 2020 रुपये तय किया है।

Wipro Share Price: विप्रो के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, जानें स्टॉक पर तीन दिग्गज ब्रोकरेज की निवेश रणनीति

HSBC ON TRAVEL & LEISURE

एचएसबीसी ने ट्रवेल एंड लीजर सेक्टर पर अपनी राय देते हुए कहा कि ट्रैवेल और होटल शेयरों में लगातार अच्छी मजबूती नजर आई है। महाकुंभ और सप्लाई की कमी से Q4 को सपोर्ट मिला। Q4 के बाद भी होटल सेक्टर के लिए कोई बड़ी चिंता नहीं है। लेकिन एयरलाइंस पर लागत बढ़ने का दबाव पड़ सकता है। सस्ते क्रूड, मजबूत यील्ड से बढ़ी लागत की भरपाई संभव है।

इस सेक्टर से एचएसबीसी ने इंडिगो पर खरीदारी की राय दी है। उसका टारगेट 5975 रुपये तय किया है। इसके साथ ही इंडियन होटल्स पर भी ब्रोकरेज ने बुलिश रेटिंग के साथ इसका लक्ष्य 944 रुपये तय किया है। इसके अलावा स्पाइसजेट पर एचएसबीसी ने रिड्यूस रेटिंग देते हुए इसका टारगेट 25.10 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।