Wipro Share Price: चौथी तिमाही में विप्रो की आय अनुमान से कम रही। हालांकि इस दौरान 17.5% के साथ मार्जिन उम्मीद के मुताबिक रही। लेकिन Q1 गाइडेंस ने निराश किया। अगली तिमाही में CC रेवेन्यू में 1.5% से 3.5% गिरावट की बात कही। टैरिफ वॉर और डिमांड को लेकर मैनेजमेंट का सतर्क नजरिया सामने आया। Wipro का ADR 3 परसेंट नीचे रहा। Q4 में CC आय ग्रोथ 0.8% घटी। जबकि CC आय ग्रोथ 0.5% घटने का अनुमान था। कंपनी ने -1% से +1% का गाइडेंस दिया था। नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर अपना नजरिया पेश किया है। इसमें से नोमुरा ने इस पर खरीदारी की राय दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। वहीं बर्नस्टीन पर स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म नजरिया दिया है।
मॉर्गन स्टैनली ने विप्रो पर कहा कि तिमाही आधार पर इसकी IT सर्विस रेवेन्यू में 0.8% की कमी देखने को मिली है। चौथी तिमाही में कंपनी की 17.1% मार्जिन देखने को मिली जबकि इसके 17.5% रहने का अनुमान था। 1QFY26 CC रेवेन्यू में 1.5% से 3.5% गिरावट का गाइ़डेंस दिया गया है। इसको देखते हुए ब्रोकरेज ने इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 265 रुपये तय किया है।
बर्नस्टीन ने विप्रो पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ग्लोबल मैक्रो को लेकर मैनेजमेंट ने चिंता जताई है। इसके IT खर्च को लेकर क्लाइंट सतर्क नजर आ रहे हैं। Q4FY25 में कंपनी का प्रदर्शन अनुमान से कमजोर हा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )