Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Wipro पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू परफॉर्मेंस कमजोर रहा। मार्जिन उम्मीद के मुताबिक रहे लेकिन पहली तिमाही के लिए गाइडेंस से निराश किया। इसके साथ ही Infosys पर भी रेड सिग्नल देकर कहा कि आज आने वाले तिमाही नतीजों से पहले शेयर में गिरावट की आशंका है

अपडेटेड Apr 17, 2025 पर 8:32 AM
Story continues below Advertisement
Apollo Hospitals पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल राउंडिंग बॉटम के बाहर निकला लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

Top 20 Stocks Today- सोने में रिकॉर्ड तेजी जारी नजर आ रही है। MCX पर सोने का भाव 95,700 रुपए तो COMEX पर सोने का भाव 3370 डॉलर के पार निकल गया। उधर चीन पर अमेरिकी सख्ती और OPEC+ के उत्पादन घटाने की खबरों से ब्रेंट का भाव 66 डॉलर के ऊपर पहुंच गया। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग सेक्टर की कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोन सेक्टर की कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Wipro और Apollo Hospitals सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) WIPRO (RED)

चौथी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू परफॉर्मेंस कमजोर रहा। मार्जिन उम्मीद के मुताबिक रहे लेकिन पहली तिमाही के लिए गाइडेंस से निराश किया


2) INFOSYS (RED)

आज आने वाले तिमाही नतीजों से पहले शेयर में गिरावट की आशंका है

3) ADANI PORTS (GREEN)

फंड जुटाने के प्रस्ताव पर बोर्ड आज विचार करेगा

4) IDFC FIRST BANK (GREEN)

फंड जुटाने के प्रस्ताव पर बोर्ड आज विचार करेगा

5) BHEL (GREEN)

BARC (भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर) के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर एग्रीमेंट किया

6) IRFC (GREEN)

कंपनी को 231 करोड़ के GST नोटिस के मामले राहत मिली। मद्रास हाई कोर्ट ने कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया

7) DALMIA BHARAT (RED)

DCBL को ED से 793 करोड़ रुपये जप्त करने का आदेश मिला

8) GLENMARK PHARMACEUTICALS (GREEN)

कंपनी Amphetamine Aspartate दवा लॉन्च करेगी। नर्वस सिस्टम के इलाज में दवा का इस्तेमाल होगा

9) DLF (GREEN)

कंपनी ने सृजन रियल्टी के साथ करार किया

10) TANLA PLATFORMS (GREEN)

आज शेयर में तेजी दिखने की उम्मीद है

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर भी रहेगी तेजी? इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

वीरेंद्र कुमार की टीम

1. ACC (GREEN)

शेयर लगातार दूसरे दिन 100DEMA के ऊपर बंद हुआ

2. AB Capital (GREEN)

200DEMA के ऊपर शेयर में मजबूत ब्रेकआउट दिखा

3. Apollo Hospitals (GREEN)

शेयर कल राउंडिंग बॉटम के बाहर निकला लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

4. Bank of Baroda (GREEN)

200DEMA के ऊपर शेयर में मजबूत ब्रेकआउट दिखा

5. Bharti Airtel (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ

6. CAMS (GREEN)

शेयर कल 100DEMA पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में आज भी तेजी संभव है

7. Eicher Motors (GREEN)

शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। लिहाजा शेयर में आज भी शॉर्ट कवरिंग जारी रहने की उम्मीद है

8. Jubilant foods (GREEN)

शेयर का भाव 719 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

9. TVS Motors (GREEN)

शॉर्ट पोजीशंस कवर्ड हुई है। शेयर ने 2560-2580 का सप्लाई जोन पार कर लिया है

10. SBI (GREEN)

शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Apr 17, 2025 8:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।