Stocks On Broker's Radar: मैक्रोटेक डेवलपर्स, साएंट एसबीआई लाइफ के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

SBI Life पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सालाना आधार पर Q4 में 10% VNB ग्रोथ से पॉजिटिव सरप्राइज मिला। VNB ग्रोथ को बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और टर्म इंश्योरेंस से सपोर्ट मिला। कमजोर ULIP के चलते APE ग्रोथ में नरमी देखने को मिली। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस अनुमान 7% बढ़ाया है

अपडेटेड Apr 25, 2025 पर 12:11 PM
Story continues below Advertisement
Cyient पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। इस पर 1050 रुपये का लक्ष्य दिया है। उनका कहना है कि 4Q में ग्रोथ की संभावना कम नजर आ रही है

Stocks On Broker's Radar: चौथी तिमाही में एसबीआई लाइफ (SBI Life) के ठीक ठाक नतीजे सामने आये। कंपनी का APE उम्मीद से अच्छा निकला। कंपनी के वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस में भी 2.2% का उछाल के साथ 10% की ग्रोथ नजर आई। VNB मार्जिन भी 28.3% से बढ़कर 30.5% हुए। ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर बुलिश रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ब्रोकरेजेज के रडार पर साएंट और मेक्रोटेक डेवलपर्स के स्टॉक्स भी आ गये हैं। साएंट पर ब्रोकरेज फर्म ने अंडरवेट राय दी है जबकि मेक्रोटेक डेवलपर्स पर उन्होंने बुलिश नजरिया अपनाया है।

Jefferies on SBI Life

जेफरीज ने एसबीआई लाइफ पर राय देते हुए कहा कि सालाना आधार पर Q4 में 10% VNB ग्रोथ से पॉजिटिव सरप्राइज मिला। VNB ग्रोथ को बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और टर्म इंश्योरेंस से सपोर्ट मिला। कमजोर ULIP के चलते APE ग्रोथ में नरमी देखने को मिली। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस अनुमान 7% बढ़ाया है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है।


Nomura on SBI Life

नोमुरा ने एसबीआई लाइफ पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कुल/इंडिविजुअल APE ग्रोथ सालाना आधार पर 21%/ 7% रही। चौथी तिमाही में सालाना आधार पर VNB मार्जिन में 220bp की बढ़ोतरी देखने को मिली।

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद पांच दिग्गजों ने इन 5 स्टॉक्स पर कराई ट्रेंडिंग

Morgan Stanley on Cyient

मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि साएंट के 4Q में ग्रोथ की संभावना कम नजर आ रही है। ग्रोथ गाइडेंस नहीं होने से FY26 में ग्रोथ की संभावना कम है। मार्जिन को लेकर भी इसका अनुमान घटाया है और कहना है कि रिकवरी में देरी संभव है। डिविडेंड पॉलिसी रिव्यू पर नजरें रहेंगी। इसके वैल्युएशन सस्ते रहे, लेकिन अंडपरफॉर्मेंस जारी रह सकता है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट घटाकर 1050 रुपये तय किया है।

Nomura on Macrotech Developers

मैक्रोटेक डेवलपर्स पर नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1450 रुपये तय किया है। उनके मुताबिक Q4 में रेवेन्यू और एडजस्टेड EBITDA अनुमान से थोड़ा कम रहा है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।