Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: एलएंडटी, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया और पिडिलाइट हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

L&T पर इनवेस्टेक ने राय देते हुए कहा कि कंपनी के अच्छे नतीजे आये हैं। इसकी गाइडेंस और कमेंट्री मजबूत नजर आई। कंपनी का घरेलू कारोबार सुस्त रहा जबकि विदेशी कारोबार में अच्छी मजबूती देखने को मिली। वर्किंग कैपिटल घटने से मजबूत कैश जनरेशन दिख सकता है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4030 रुपये से बढ़ाकर 4115 रुपये तय किया है

अपडेटेड May 09, 2025 पर 11:48 AM
Story continues below Advertisement
Asian Paints पर राय देते हुए मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि Q4 को लेकर उनका सतर्क आउटलुक बरकरार है। ब्रोकरेज ने इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2126 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: लार्सन एंड टूब्रो (L&T) ने Q4 के लिए अच्छे नतीजे पेश किये हैं। कंपनी का मुनाफा 25% तो रेवेन्यू 11% बढ़ा। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया। वित्त वर्ष 2026 के लिए रेवेन्यू में 16% और ऑर्डर फ्लो में 10% ग्रोथ के बेहतरीन गाइ़डेंस दिये गये हैं। ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने इस खरीदारी की राय दी जबकि गोल्डमैन सैक्स ने न्यूट्रल राय दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेज के रडार पर एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया और पिडीलाइट के स्टॉक्स भी आ गये हैं। दिग्गज पेंट कंपनी एशियन पेंट्स पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट नजरिया अपनाया है। जबकि ब्रिटानिया पर मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म राय दी है।

GOLDMAN SACHS ON L&T

गोल्डमैन सैक्स ने एलएंडटी पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 3260 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 ऑर्डर फ्लो में मजबूती देखने को मिली। कोर मार्जिन 8.5% रही है। मैक्रो अनिश्चितता, इंटरनेशनल स्थिति के मद्देनजर न्यूट्रल रेटिंग दी है। FY26 की संभावनाओं में सालाना आधार पर 57% का उछाल देखने को मिला।

INVESTEC ON L&T


इनवेस्टेक ने एलएंडटी पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के अच्छे नतीजे आये हैं। इसकी गाइडेंस और कमेंट्री मजबूत नजर आई। कंपनी का घरेलू कारोबार सुस्त रहा जबकि विदेशी कारोबार में अच्छी मजबूती देखने को मिली। वर्किंग कैपिटल घटने से मजबूत कैश जनरेशन दिख सकता है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4030 रुपये से बढ़ाकर 4115 रुपये तय किया है।

Titan Share Price: टाइटन के अच्छे नतीजों के बाद मॉर्गन स्टैनली ने दी ओवरवेट रेटिंग, जानें कितना दिया टारगेट

MORGAN STANLEY ON ASIAN PAINTS

मॉर्गन स्टैनली ने देश की सबसे बड़ी पेंट कंपनी एशियन पेंट्स पर राय देते हुए कहा कि Q4 को लेकर उनका सतर्क आउटलुक बरकरार है। कंपनी का EBITDA मार्जिन गाइडेंस 18-20% पर बरकरार है। ब्रोकरेज ने इस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2126 रुपये तय किया है।

MACQUARIE ON BRITANNIA

मैक्वायरी ने ब्रिटानिया पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4600 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कर्मचारी लागत घटने से EBITDA अनुमान से ज्यादा देखने को मिला। कुछ महीने में शेयर में अच्छा खासा करेक्शन देखने को मिला। इनपुट लागत बढ़ने से मार्जिन में स्पष्टता का इंतजार रहेगा।

MACQUARIE ON PIDILITE

मैक्वायरी ने पिडीलाइट पर राय देते हुए कहा कि कंपनी का मार्केटिंग खर्च बढ़ने से Q4 EBITDA अनुमान से कम रहा। कंज्यूमर बाजार और B2B वर्टिकल में वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत देखने को मिली। डिमांड पर सतर्कता के साथ पॉजिटिव आउटलुक बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2600 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।