Titan Share Price: टाइटन ने चौथी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये हैं। कंपनी का मुनाफा 11% बढ़ा और रेवेन्यू 20% बढ़ा। लेकिन मार्जिन में भी सुधार नजर आया। कंपनी ने अजय चावला को अगले साल एक जनवरी से MD नियुक्त करने की घोषणी की है। मौजूदा चेयरमैन CK वेंकटरमन 31 दिसंबर को रिटायर होंगे। अजय चावल 1 जनवरी 2026 से कार्यभार संभालेंगे। अजय चावला ज्वेलरी डिविजन के CEO के पद पर नियुक्त हुए हैं। अनुमान से अच्छे नतीजों के बाद मैक्वायरी ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि दूसरे विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है।
मैक्वायरी ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 4000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान से बेहतर देखने को मिला और ग्रोथ आउटलुक बुलिश रहा। ज्वेलरी में मजबूत मार्जिन से Q4 EBITDA बेहतर नजर आया। कंपनी की सेल्स ग्रोथ डबल डिजिट में मुमकिन है। FY26 में ज्वेलरी सेगमेंट में 11-11.5% मार्जिन संभव है।
सीएलएसए ने भी नतीजों के बाद टाइटन पर अपनी राय जाहिर की है। ब्रोकरेज फर्म ने टाटा ग्रुप की कंपनी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका साथ ही इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस के रूप में 4326 रुपये का लक्ष्य तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )