Titan Share Price: टाइटन के अच्छे नतीजों के बाद मॉर्गन स्टैनली ने दी ओवरवेट रेटिंग, जानें कितना दिया टारगेट

Titan Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 3876 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q4 बेहतर नजर आया है। कंपनी का मार्जिन से ज्यादा मार्केट शेयर पर फोकस देखने को मिला। FY26 में 15-20% ग्रोथ और मार्जिन 11-11.5% होने की संभावना है। सोने की कीमतें बढ़ने के बाद भी कंपनी की ग्रोथ नजर आई। चौथी तिमाही में कंपनी की मुनाफा बेहतर हुआ है

अपडेटेड May 09, 2025 पर 9:15 AM
Story continues below Advertisement
Titan Share Price: मैक्वायरी ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 4000 रुपये तय किया है

Titan Share Price: टाइटन ने चौथी तिमाही में अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किये हैं। कंपनी का मुनाफा 11% बढ़ा और रेवेन्यू 20% बढ़ा। लेकिन मार्जिन में भी सुधार नजर आया। कंपनी ने अजय चावला को अगले साल एक जनवरी से MD नियुक्त करने की घोषणी की है। मौजूदा चेयरमैन CK वेंकटरमन 31 दिसंबर को रिटायर होंगे। अजय चावल 1 जनवरी 2026 से कार्यभार संभालेंगे। अजय चावला ज्वेलरी डिविजन के CEO के पद पर नियुक्त हुए हैं। अनुमान से अच्छे नतीजों के बाद मैक्वायरी ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि दूसरे विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है।

BROKERAGES ON Titan

MS ON TITAN

मॉर्गन स्टैनली ने टाइटन पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का Q4 बेहतर नजर आया है। कंपनी का मार्जिन से ज्यादा मार्केट शेयर पर फोकस देखने को मिला। सोने की कीमतें बढ़ने के बाद भी कंपनी की ग्रोथ नजर आई। चौथी तिमाही में कंपनी की मुनाफा बेहतर हुआ है। FY26 में 15-20% ग्रोथ और मार्जिन 11-11.5% होने की संभावना है। कंपनी के 6-8% अर्निंग अनुमान में कुछ रिस्क की आशंका है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 3876 रुपये तय किया है।


Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

MACQUARIE ON TITAN

मैक्वायरी ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 4000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान से बेहतर देखने को मिला और ग्रोथ आउटलुक बुलिश रहा। ज्वेलरी में मजबूत मार्जिन से Q4 EBITDA बेहतर नजर आया। कंपनी की सेल्स ग्रोथ डबल डिजिट में मुमकिन है। FY26 में ज्वेलरी सेगमेंट में 11-11.5% मार्जिन संभव है।

CLSA ON TITAN

सीएलएसए ने भी नतीजों के बाद टाइटन पर अपनी राय जाहिर की है। ब्रोकरेज फर्म ने टाटा ग्रुप की कंपनी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका साथ ही इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस के रूप में 4326 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: May 09, 2025 9:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।