Swiggy Share Price: आज 6 फरवरी को स्विगी के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक गिरकर 387 रुपये पर आ गये। ब्रोकरेज ने काउंटर पर मिली-जुली राय पेश की। कंपनी का शुद्ध घाटा Q3FY25 में एक साल पहले 524 करोड़ रुपये से बढ़कर 800 करोड़ रुपये हो गया। बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मक तीव्रता और डार्क स्टोर के आक्रामक विस्तार का मार्जिन पर असर पड़ रहा है। वहीं एनालिस्ट्स का मानना है कि ये चुनौतियाँ अगली तिमाही में भी बनी रहेंगी। यूबीएस ने 515 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्विगी पर "खरीदारी" की रेटिंग बनाए रखी है। जबकि मैक्वेरी ने 325 रुपये का कम लक्ष्य निर्धारित करते हुए अपना "अंडरपरफॉर्म" नजरिया दोहराया है।
