TATA Motors का शेयर नतीजों के बाद 6% से ज्यादा फिसला, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

TATA Motors पर जेफरीज ने शेयर की रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट घटाकर 660 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में EBITDA में सालाना आधार पर 16% की कमी देखने को मिली जो कि अनुमान से 19% कम रहा। चीन और यूरोप में JLR की कमजोर डिमांड देखने को मिली

अपडेटेड Jan 30, 2025 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
TATA Motors पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 853 रुपये तय किया है

TATA Motors Share Price: तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 22% घटा। JLR के रेवेन्यू फ्लैट रहे। मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। हालांकि मैनेजमेंट ने FY25 में JLR के मुनाफे के गाइडेंस हासिल करने का भरोसा दिया। आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत घट कर 5,451 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा एनालिस्ट्स के अनुमान से भी कम है। कंपनी के प्रदर्शन पर कमजोर मार्जिन और जैगुआर लैंड रोवर (JLR) की धीमी बिक्री का असर पड़ा। हालांकि तिमाही आधार पर कुछ सुधार देखने को मिला। इस स्टॉक पर नतीजों के बाद जेफरीज ने अपनी रेटिंग घटाई है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है।

बाजार ने TATA Motors के नतीजों को पसंद नहीं किया। आज दोपहर 12.01 बजे कंपनी का शेयर 6.39 प्रतिशत या 48.10 रुपये फिसलकर 704.40 के स्तर पर सपाट कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1179.00 रुपये रहा है जबकि न्यूनतम स्तर 683.20 रुपये रहा है।

JEFFERIES ON TATA MOTORS

जेफरीज ने टाटा मोटर्स पर कहा कि साढ़े तीन साल के बाद उन्होंने शेयर की रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म किया है। इसका टारगेट भी घटाया है। ब्रोकरेज ने इस टारगेट घटाकर 660 रुपये तय किया है। उनके मुताबिक तीसरी तिमाही में EBITDA में सालाना आधार पर 16% की कमी देखने को मिली जो कि अनुमान से 19% कम रहा। चीन और यूरोप में JLR की कमजोर डिमांड देखने को मिली। भारतीय CV और PV डिमांड में भी सुस्ती देखने को मिली। इसका FY25-27 के लिए EBITDA अनुमान 7-11% घटाया है। FY25-27 के लिए EPS अनुमान भी 5-10% घटाया है।


Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन

MORGAN STANLEY ON TATA MOTORS

मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 853 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। JLR FY25 EBIT मार्जिन गाइडेंस बरकरार रखा है। रेवेन्यू और RoCE गाइडेंस में हल्की कमी देखने को मिली है। Q4 नतीजे के बाद FY26 के JLR गाइ़डेंस की फिर समीक्षा संभव है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jan 30, 2025 12:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।