TATA Motors Share Price: तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 22% घटा। JLR के रेवेन्यू फ्लैट रहे। मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। हालांकि मैनेजमेंट ने FY25 में JLR के मुनाफे के गाइडेंस हासिल करने का भरोसा दिया। आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत घट कर 5,451 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा एनालिस्ट्स के अनुमान से भी कम है। कंपनी के प्रदर्शन पर कमजोर मार्जिन और जैगुआर लैंड रोवर (JLR) की धीमी बिक्री का असर पड़ा। हालांकि तिमाही आधार पर कुछ सुधार देखने को मिला। इस स्टॉक पर नतीजों के बाद जेफरीज ने अपनी रेटिंग घटाई है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है।
बाजार ने TATA Motors के नतीजों को पसंद नहीं किया। आज दोपहर 12.01 बजे कंपनी का शेयर 6.39 प्रतिशत या 48.10 रुपये फिसलकर 704.40 के स्तर पर सपाट कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1179.00 रुपये रहा है जबकि न्यूनतम स्तर 683.20 रुपये रहा है।
MORGAN STANLEY ON TATA MOTORS
मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 853 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। JLR FY25 EBIT मार्जिन गाइडेंस बरकरार रखा है। रेवेन्यू और RoCE गाइडेंस में हल्की कमी देखने को मिली है। Q4 नतीजे के बाद FY26 के JLR गाइ़डेंस की फिर समीक्षा संभव है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)