Market Today : रिकॉर्ड हाई छूने के बाद बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गया है। सेंसेक्स ऊपर से 550 अंक फिसला है। निफ्टी भी 26200 के नीचे आ गया है। दोनों इंडेक्स निगेटिव जोन में आ गए हैं। मिडकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। बाजार में प्राइवेट बैंक और NBFCs की लीडरशिप बरकरार है। बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल हैं। लेकिन PSU बैंक,ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली है। दोनों इंडेक्स करीब एक फीदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। साथ ही रियल्टी और मेटल भी कमजोर दिख रहे हैं।
नए हाई के बाद मुनाफावसूली
बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में नए हाई के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली है। आज निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी ने फिर नए हाई बना दिए। नए हाई के बाद जैसा उम्मीद थी,थोड़ी मुनाफावसूली आई है। चुनिंदा बैंक और NBFC में अब भी रैली जारी है। लेकिन कुछ ऑटो शेयरों पर दबाव भी दिख रहा है। एडवांस/डिक्लाइन रेश्यो भी थोड़ा खराब हुआ है
बाजार पर आगे की रणनीति की बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि ऑल टाइम हाई पर मुनाफावसूली बिल्कुल सामान्य बात है। बाजार में डबल टॉप का कोई खतरा नहीं है। एक बार मुनाफावसूली पूरी हो जाए तो फिर रैली दोबारा शुरू होगी। इस गिरावट में फिर से एंट्री करने का मौका है
निफ्टी के लिए खरीदारी का जोन 26,050-26,100 है। 26,000 पर स्टॉपलॉस लगाएं। वहीं, 26,250-26,300 पर इसके लिए रेजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, निफ्टी बैंक में 59,000 के स्टॉपलॉस के साथ बने रहें। इसका एंट्री जोन 59,200-59,400 है। बाजार के लिए अब यहां से 2 बड़े ट्रिगर बाकी हैं। पहला है RBI का रेट कट का फैसला जो 5 दिसंबर को आएगा। दूसरा है US फेड का रेट कट का फैसला जो 10 दिसंबर को आएगा।
अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी और निफ्टी बैंक में लॉन्ग सौदे लेकर जाएं। बाजार दिसंबर में नए हाई लगाने के लिए तैयार है। बाजार के लिए अगला बड़ा ट्रिगर RBI पॉलिसी होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।