TATA Steel नतीजों के बाद 2.5% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज से जानें करें मुनाफावसूली या करनी है और खरीदारी

TATA Steel पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। कंपनी के स्टैंडअलोन बिजनेस में तिमाही आधार पर EBITDA/टन में 5% की गिरावट देखने को मिली

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 12:33 PM
Story continues below Advertisement
TATA Steel पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि इसके शेयर का लक्ष्य 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है

TATA Steel Share Price: टाटा स्टील के अनुमान से अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा 126 करोड़ एक मुश्त घाटे की वजह से 43% लुढ़क गया। हालांकि कंपनी को 550 करोड़ के लॉस अनुमान के मुकाबले 295 करोड़ का फायदा हुआ है। कंपनी की आय भी अनुमान से कम गिरी। तीसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन भी 8.9% के अनुमान के मुकाबले 11% पर रही। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 53,648.3 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 55,312 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की आय में 3 परसेंट की गिरावट दिखी लेकिन मार्जिन फ्लैट रही। भारतीय कारोबार में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की गई है। लेकिन यूरोपीय कारोबार में सुस्ती के बावजूद सुधार के संकेत नजर आये।

बाजार को टाटा स्टील के नतीजे पसंद आये। आज दोपहर 12.17 बजे कंपनी का शेयर 2.52 प्रतिशत या 3.19 रुपये उछलकर 129.56 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 184.60 रुपये रहा है जबकि न्यूनतम स्तर 122.62 रुपये रहा है।

JEFFERIES ON TATA STEEL

जेफरीज ने टाटा स्टील पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। तिमाही आधार पर कंपनी के स्टैंडअलोन बिजनेस में EBITDA/टन में 5% की गिरावट देखने को मिली। EBITDA/टन घाटे में तिमाही आधार पर कमी नजर आई। तिमाही आधार पर कर्ज में 3% कमी देखने को मिली।


सेंसेक्स और निफ्टी में संभलने की कोशिश जारी, दिग्गज एक्सपर्ट्स ने हीरो मोटोकॉर्प आयशर मोटर्स आईसीआईसीआई बैंक और अम्बर एंटरप्राइज में कराई ट्रेंडिंग

MORGAN STANLEY ON TATA STEEL

मॉर्गन स्टैनली ने टाटा स्टील पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का UK बिजनेस अनुमान के मुताबिक दिखाई दिया। नीदरलैंड और दूसरे कारोबार का अच्छा प्रदर्शन रहा है। तीसरी तिमाही में कंपनी का कर्ज 88,800 करोड़ रुपये से घटकर 85,800 करोड़ रुपये हो गया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।