TATA Steel Share Price: टाटा स्टील के अनुमान से अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा 126 करोड़ एक मुश्त घाटे की वजह से 43% लुढ़क गया। हालांकि कंपनी को 550 करोड़ के लॉस अनुमान के मुकाबले 295 करोड़ का फायदा हुआ है। कंपनी की आय भी अनुमान से कम गिरी। तीसरी तिमाही में कंपनी की मार्जिन भी 8.9% के अनुमान के मुकाबले 11% पर रही। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 53,648.3 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 55,312 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की आय में 3 परसेंट की गिरावट दिखी लेकिन मार्जिन फ्लैट रही। भारतीय कारोबार में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की गई है। लेकिन यूरोपीय कारोबार में सुस्ती के बावजूद सुधार के संकेत नजर आये।
बाजार को टाटा स्टील के नतीजे पसंद आये। आज दोपहर 12.17 बजे कंपनी का शेयर 2.52 प्रतिशत या 3.19 रुपये उछलकर 129.56 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 184.60 रुपये रहा है जबकि न्यूनतम स्तर 122.62 रुपये रहा है।
MORGAN STANLEY ON TATA STEEL
मॉर्गन स्टैनली ने टाटा स्टील पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 160 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का UK बिजनेस अनुमान के मुताबिक दिखाई दिया। नीदरलैंड और दूसरे कारोबार का अच्छा प्रदर्शन रहा है। तीसरी तिमाही में कंपनी का कर्ज 88,800 करोड़ रुपये से घटकर 85,800 करोड़ रुपये हो गया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)