TCS Share Price: पहली तिमाही में देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS के नतीजों में सुस्ती देखने को मिली है। भारतीय कारोबार में तिमाही आधार पर 31% की गिरावट दिखी। यूरोप, UK बिजनेस में भी दबाव देखने को मिला। CC रेवेन्यू में 3.3% की कमी देखने को मिली। तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 12,224 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,760 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 64,479 करोड़ रुपये से घटकर 63,437 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT मार्जिन 24.2% से बढ़कर 24.5% रहा। Q1 में EBIT 15,601 करोड़ रुपये से घटकर 15,514 करोड़ रुपये रहा। नतीजों के बाद इस दिग्गज आईटी स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय इस प्रकार है।
यूबीएस ने टीसीएस पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी को मौजूदा वैल्युएशन से कंफर्ट मिला है। इससे स्टॉक में गिरावट का रिस्क कम नजर आ रहा है। FY26 में कंपनी औसत ग्रोथ दर्ज कर सकती है। BSNL डील रैम्प-अप में सुस्ती से कंपनी के रेवेन्यू पर असर देखने को मिला है। ब्रोकरेज ने इस पर बुलिश नजरिया दिया है। स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 4050 रुपये से घटाकर 3950 रुपये तय किया है।
एचएसबीसी ने टीसीएस पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3665 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक BSNL के चलते आय अनुमान से कम देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आय भी अनुमान से कम नजर आई। डिमांड कमेंट्री उम्मीद से थोड़ा कमजोर देखने को मिली।
जेपी मॉर्गन ने दिग्गद आईटी स्टॉक पर कहा है कि कंपनी के FY26 में सभी बिजनेस के लिए CC रेवेन्यू घट सकते हैं। कंपनी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में 1% वृद्धि के अपने लक्ष्य से चूक सकती है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 3650 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )