TCS Share Price : शेयर करीब 1.5% गिरा, कंपनी में छंटनी की खबर का असर, सिटी ने भी दी बिकवाली की राय

TCS Share Price : टीसीएस पर सिटी ने बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 3135 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि टीसीएस FY26 में 2% कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी के CEO के मुताबिक छंटनी के पीछे AI की भूमिका नहीं है। Q1 से कोर मार्केट में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
TCS Share Price : विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टीसीएल पर कहा कि कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी नहीं होने के चलते भी छंटनी की संभावना है

TCS Share Price : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) बड़ी छंटनी करेगी। वर्कफोर्स से कंपनी करीब 2 परसेंट कर्मचारियों को कम करेगी। कंपनी में मिड और सीनियर लेवल पर 12,000 से ज्यादा लोगों की नौकरी जा सकती है। मनीकंट्रोल से एक्सक्लूसिव बातचीत में कंपनी के सीईओ के कृतिवासन (CEO K Krithivasan) बोले कंपनी को मजबूत बनाने के लिए कठोर फैसला लिया है। वहीं छंटनी की खबर सामने आने पर ब्रोकरेज फर्मों ने मिली-जुली राय दी है। सिटी ने इस स्टॉक पर बिकवाली के नजरिये से कवरेज शुरू किया है। जबकि जेफरीज ने इसको छोड़कर दूसरी आईटी कंपनियों को अपना दांव लगाया है।

आज मार्केट खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ये स्टॉक गिर कर कारोबार करता नजर आया। सुबह 9.21 बजे कंपनी का स्टॉक 1.53 परसेंट या 48.10 रुपये चढ़ कर 3087.80 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

CITI ON TCS

सिटी ने टीसीएस पर राय देते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी मानी जाने वाली टीसीएस FY26 में 2% कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी के CEO के मुताबिक छंटनी के पीछे AI की भूमिका नहीं है। Q1 से कोर मार्केट में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। मार्जिन और कैश फ्लो के रुझानों की निगरानी की आवश्यकता है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 3135 रुपये तय किया है।


Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

JEFFERIES ON TCS

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आईटी दिग्गज कंपनी पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी नहीं हुई है। मार्केट शेयर में बढ़ोत्तरी नहीं होने के चलते भी छंटनी की संभावना है। कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और एआई-बेस्ड प्रोडक्टिविटी से अधिकांश डील्स सफल हुई। मार्केट शेयर हासिल करने में असमर्थ रहने से कंपनियाँ छंटनी का सहारा ले सकती हैं।

इस स्टॉक की बजाय उन्होंने आईटी सेक्टर की दूसरी कंपनियों पर दांव लगा है। ब्रोकरेज का कहना है कि IT सेक्टर में इंफोसिस (Infosys), एचसीएल टेक (HCLTech), कोफोर्ज (Coforge), और एमफैसिस (Mphasis) उनके पसंदीदा स्टॉक हैं।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 28, 2025 9:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।