TCS Share Price : टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) बड़ी छंटनी करेगी। वर्कफोर्स से कंपनी करीब 2 परसेंट कर्मचारियों को कम करेगी। कंपनी में मिड और सीनियर लेवल पर 12,000 से ज्यादा लोगों की नौकरी जा सकती है। मनीकंट्रोल से एक्सक्लूसिव बातचीत में कंपनी के सीईओ के कृतिवासन (CEO K Krithivasan) बोले कंपनी को मजबूत बनाने के लिए कठोर फैसला लिया है। वहीं छंटनी की खबर सामने आने पर ब्रोकरेज फर्मों ने मिली-जुली राय दी है। सिटी ने इस स्टॉक पर बिकवाली के नजरिये से कवरेज शुरू किया है। जबकि जेफरीज ने इसको छोड़कर दूसरी आईटी कंपनियों को अपना दांव लगाया है।
आज मार्केट खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में ये स्टॉक गिर कर कारोबार करता नजर आया। सुबह 9.21 बजे कंपनी का स्टॉक 1.53 परसेंट या 48.10 रुपये चढ़ कर 3087.80 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आईटी दिग्गज कंपनी पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के मार्केट शेयर में बढ़ोतरी नहीं हुई है। मार्केट शेयर में बढ़ोत्तरी नहीं होने के चलते भी छंटनी की संभावना है। कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन और एआई-बेस्ड प्रोडक्टिविटी से अधिकांश डील्स सफल हुई। मार्केट शेयर हासिल करने में असमर्थ रहने से कंपनियाँ छंटनी का सहारा ले सकती हैं।
इस स्टॉक की बजाय उन्होंने आईटी सेक्टर की दूसरी कंपनियों पर दांव लगा है। ब्रोकरेज का कहना है कि IT सेक्टर में इंफोसिस (Infosys), एचसीएल टेक (HCLTech), कोफोर्ज (Coforge), और एमफैसिस (Mphasis) उनके पसंदीदा स्टॉक हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )