Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- Kotak Mahindra Bank पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 6,250 करोड़ रुपये से घटकर 3,282 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 6,842 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,259 करोड़ रुपये रही। Q1 में नेट NPA तिमाही आधार पर 0.31% से बढ़कर 0.34% रहा
Balkrishna Industries पर दूसरे एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 490 करोड़ रुपये से घटकर 288 करोड़ रुपये रहा
Stocks to Watch Today - निफ्टी कंपनियों में आज इंडसइंड बैंक और BEL के नतीजे आएंगे। सालाना आधार पर इंडसइंड का प्रॉफिट 76% घट सकता है। वही वायदा में अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन, गेल समेत 6 कंपनियों के रिजल्ट का बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Kotak Mahindra Bank और Balkrishna Industries सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) KOTAK MAHINDRA BANK (RED)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 6,250 करोड़ रुपये से घटकर 3,282 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 6,842 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,259 करोड़ रुपये रही। Q1 में नेट NPA तिमाही आधार पर 0.31% से बढ़कर 0.34% रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 1.42% से बढ़कर 1.48% रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 6,134 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,638 करोड़ रुपये रहा।
2) SAIL (RED)
Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 82 करोड़ रुपये से बढ़कर 745 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 23,997 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,921 करोड़ रुपये रही।
3) PETRONET LNG (RED)
तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 1,067 करोड़ रुपये से घटकर 834 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 12,316 करोड़ रुपये से घटकर 11,880 करोड़ रुपये रही
4) ORIENT CEMENT (GREEN)
Q1 में मुनाफा 36.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 205 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 696 करोड़ रुपये से बढ़कर 866 करोड़ रुपये रही
5) L&T TECHNOLOGY SERVICES (GREEN)
US टियर-I टेलीकॉम प्रोवाइडर से $60 मिलियन का ऑर्डर मिला
6) RITES (GREEN)
BEL से कंपनी को 177 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
7) PRATAAP SNACKS (RED)
Q1 में आय 432 करोड़ रुपये से गिरकर 413 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 9.4 करोड़ रुपये से गिरकर 0.7 करोड़ रुपये रही
8) DODLA DAIRY (RED)
प्रमोटर बोम्मी सुरेखा रेड्डी ने 4.65 लाख शेयर बेचे
9) Concord Biotech (GREEN)
रूसी रेगुलेटर ने ढोलका API प्लांट का ऑडिट पूरा किया
10) ALEMBIC PHARMA (GREEN)
USFDA से Carbamazepine ER टैबलेट्स के लिए मंजूरी मिली
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 681 करोड़ रुपये से घटकर 463 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 4,695 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,933 करोड़ रुपये रही
2) HPCL (RED)
डेली चार्ट पर ब्रेकडाउन देखने को मिला। शुक्रवार को 3% नीचे बंद हुआ
3) ONGC (RED)
इसमें 1 महीने का कंसोलिडेशन ब्रेकडाउन देखने को मिला
4) CDSL (RED)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 134 करोड़ रुपये से घटकर 102 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 257 करोड़ रुपये से बढ़कर 259 करोड़ रुपये रही
5) Balkrishna Industries (RED)
सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 490 करोड़ रुपये से घटकर 288 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 2,715 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,760 करोड़ रुपये रही
6) GMDC (RED)
सालाना आधार पर Q1 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 184 करोड़ रुपये से घटकर 164 करोड़ रुपये रहा। Q1 में कंसोलिडेटेड आय 818 करोड़ रुपये से घटकर 732 करोड़ रुपये रही
7) Godrej Properties (RED)
1 अगस्त को कंपनी तिमाही नतीजे पेश करेगी
8) Titagarh Rail (GREEN)
इसमें चार्ट पर राउंडिंग टॉप पैटर्न दिखा
9) NTPC (GREEN)
बिहार में कंपनी बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BEES) रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू करेगी। आज कंपनी अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी
10) YATRA (GREEN)
चार्ट पर एकुम्युलेशन पैटर्न नजर आया। शुक्रवार को 3% ऊपर बंद हुआ
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)