Trade setup for today : 25000 के नीचे बने रहने तक निफ्टी में बना रहेगा दबाव, 24700 पर अगला बड़ा सपोर्ट
Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 25,000 (शुक्रवार का उच्चतम स्तर) से नीचे कारोबार करता रहेगा, तब तक मंदड़ियों का बोलबाला बना रहेगा। 24,700 का स्तर अगला अहम सपोर्ट जोन बन सकता है, उसके बाद 24,550 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा। ऊपरी स्तर पर 25,000-25,150 का जोन निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस जोन बन सकता है
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 114 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला
Market Trade setup : निफ्टी ने 25 जुलाई को पिछले सप्ताह के निचले स्तर और अपने मध्यम अवधि के मूविंग एवरेज (50-डे ईएमए) को निर्णायक रूप से तोड़ दिया और लगभग एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर मोमेंटम इंडीकेटरों के साथ-साथ निफ्टी का बोलिंगर बैंड की निचली रेखा से नीचे फिसलना,मंदी के सेंटीमेंट का संकेत है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 25,000 (शुक्रवार का उच्चतम स्तर) से नीचे कारोबार करता रहेगा, तब तक मंदड़ियों का बोलबाला बना रहेगा। 24,700 का स्तर अगला अहम सपोर्ट जोन बन सकता है, उसके बाद 24,550 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा। ऊपरी स्तर पर 25,000-25,150 का जोन निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस जोन बन सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,807, 24,758 और 24,681
पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,962, 25,011 और 25,089
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 56,992, 57,165 और 57,444
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 56,434, 56,261 और 55,982
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 57,058, 57,583
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 56,386, 56,090
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.45 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
24,500 की स्ट्राइक पर 63.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 57,000 की स्ट्राइक पर 20.47 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
56,000 की स्ट्राइक पर 12.34 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
बाजार की संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX शुक्रवार को 5.15 प्रतिशत बढ़कर 11.28 पर पहुंच गया, जिससे इसकी बढ़त का सिलसिला एक और सत्र के लिए जारी रहा। उतार-चढ़ाव में इस बढ़ोतरी ने ट्रेडरों को थोड़ा सतर्क कर दिया है।
हाई डिलिवरी ट्रेड
यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।
15 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 15 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।
86 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 86 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।
114 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 114 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।
13 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 13 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 28 जुलाई को गिरकर 0.7 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.9 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: RBL Bank
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: Indian Energy Exchange
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।