एक दिन की रिकवरी के बाद आज निफ्टी काफी तेजी से गिर गया। आज यानी 10 जून को दिखी तेज गिरावट ने निफ्टी में पुलबैक की उम्मीदों को समाप्त कर दिया। ईसीबी ब्याज दर गाइडेंस के बाद वैश्विक बाजारों में कमजोरी और आज बाद में अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के आगे बाजार कमजोर हो गया।
इंडेक्स ने डेली और वीकली चार्ट पर बेयरिश कैंडल बनाया है। आज की क्लोजिंग ओपनिंग लेवल से नीचे रही। इससे दलाल स्ट्रीट एक स्पष्ट घबराहट का संकेत मिल रहा है। इस कारोबार हफ्ते के दौरान इंडेक्स 2.3 प्रतिशत गिर गया।
निफ्टी 50 लगभग 200 अंकों की गिरावट के साथ 16,284 पर खुला और दिन भर में करेक्ट होकर 16,173 इंट्राडे पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स ने कहा कि दिन का उच्च स्तर 16,325 अगले सत्र में रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। इंडेक्स 276 अंक या 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,202 पर बंद हुआ।
Chartviewindia के मुख्य बाजार रणनीतिकार मजहर मोहम्मद ने कहा "जिस तेजी के साथ निफ्टी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन को गिरा है, उससे ऐसा लगता है कि इसने पुलबैक प्रयास की उम्मीदों को खत्म कर दिया है। इसके अलावा एक बेयरिश कैंडल पिछले सप्ताह के फॉर्मेशन के अनुसार डाउन मूव दिखाने की ओर आगे बढ़ रही है।"
मजहर मोहम्मद ने आगे कहा कि निफ्टी में अब नीचे की तरफ 15,900 से 15,735 के लेवल देखने को मिल सकते हैं। वहीं ऊपर की तरफ निफ्टी के जाने पर ये 16324 के स्तर पर रुक सकता है। इसके ऊपर इसमें साइडवे कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल इंडेक्स के ट्रेड में न्यूट्रल रहने में ही समझदारी है।
आज बैंक निफ्टी ने 400 अंकों से अधिक की गिरावट देखने को मिली। उसके बाद ये 34,347 के स्तर की ओर नीचे चला गया। यह आज सत्र में ज्यादा समय तक निगेटिव बना रहा और दिन के अंत में 602 अंक की गिरावट के साथ 34,484 पर बंद हुआ।
Motilal Oswal Financial Services के चंदन तापड़िया ने कहा कि बैंकिंग इंडेक्स ने डेली और वीकली स्केल पर एक बेयरिश कैंडल बनाया है और 34,750 के स्तर के मुख्य सपोर्ट से नीचे बंद हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक बैंक निफ्टी 34,750 के नीचे कारोबार करता रहता है, तब तक इसमें और कमजोरी देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही ये 34,250 और 34,000 के स्तर तक फिसल सकता है।
तापड़िया ने आगे कहा कि आज Deepak Nitrite, Trent, Torrent Power, Hindustan Aeronautics, Federal Bank, Dr Reddy's Laboratories, TVS Motor, Bharat Electronics, Siemens और Maruti Suzuki के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
इसके अलावा आज के कारोबार में Indiabulls Housing Finance, Bajaj Finance, Gujarat Gas, L&T Finance Holdings, Apollo Tyres, Kotak Mahindra Bank, HDFC, Hindalco, Coforge, Tata Steel और LIC Housing Finance के शेयरों में कमजोरी नजर आई।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)