आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) के शेयरों में आज इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी 10 जून को जोरदार शुरुआत हुई। इसके बाद ये शेयर बीएसई पर करीब 4 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया। कंपनी की होम फाइनेंस का कारोबार करने वाली कंपनी में बड़े निवेश की खबर से शेयरों में उछाल नजर आया।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड ने 9 जून को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड (IIFL Home Finance Limited) भारत की सबसे बड़ी अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक है। इसने 20 प्रतिशत हिस्सेदारी पर 2,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अबू धाबी इन्वेस्टमेंट एथॉरिटी (ADIA) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी से एक करार किया है।
मनीकंट्रोल ने इस डील के बारे में 6 जून को ही संभावना जताई थी।
आईआईएफएल फाइनेंस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा यह डील किसी वित्तीय निवेशक द्वारा भारत में अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट में सबसे बड़े इक्विटी निवेशों में से एक होगा। आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड ने हाउसिंग लोन के महत्व और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नए बाजारों में अपनी व्यापक विस्तार रणनीति को जारी रखने के लिए अतिरिक्त पूंजी जुटाने का प्रस्ताव रखा है।
गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद की गई फाइलिंग के अनुसार अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी IIFL होम फाइनेंस के पास 31 मार्च तक 23,600 करोड़ रुपये के एसेट थे।
इस करार के बारे में बोलते हुए आईआईएफएल ग्रुप के संस्थापक, निर्मल जैन ने कहा, “हमें ADIA के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। ADIA के पास बढ़ते बिजनेस का समर्थन करने के लिए लॉन्ग टर्म कमिटमेंट और विशाल अनुभव है। यह निवेश आईआईएफएल होम फाइनेंस को भारत में सबसे बड़े अफोर्डेबल हाउसिंग लोन प्रदाता के रूप में स्थापित करता है। इसके साथ ही हम बड़े और कम-ज्यादा होने वाले हाउसिंग फाइनेंस मार्केट पर फोकस करना जारी रखेंगे।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)