SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी द्वारा 16100 के स्तर को तोड़ने पर इसमें शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है
बाजार में आज बिकवाली का दबाव साफ दिख रहा है। निफ्टी ने कल का निचला स्तर पर भी तोड़ दिया है। निफ्टी 16250 के करीब आ गया है। बैंक निफ्टी भी 34500 के करीब है। ऐसे में हम ऑप्शंस के आंकड़ों के जरिये ये समझने की कोशिश करेंगे की राइटर्स अगले हफ्ते के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्स्प्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव हेड सुदीप शाह हैं। सुदीप ने शानदार ट्रेड के साथ सस्ता ऑप्शन भी दिया।
वायदा बाजार में आज के FRESH SHORTS रोल्स वाले शेयर
IBUL HSG FIN, GUJ GAS, HINDALCO और BAJAJ FINANCE
वायदा बाजार में आज के LONG UNWINDING रोल्स वाले शेयर
PERSISTENT, INTELECT DESIGN, BANDHAN और DELTA
वायदा बाजार में आज के FRESH LONG रोल्स वाले शेयर
DEEPAK NTR, TRENT, TORRNET POWER और BIOCON
NIFTY की रेंज
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में 16300, 16400 और 16500 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान निफ्टी में 16200, 16100 और 16000 के स्तर पर पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में 34800, 34900 और 35000 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये
आज दोपहर 12 बजे के दौरान बैंक निफ्टी में 34600, 34500 और 34600 के स्तर पर पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह की बाजार पर राय
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी 16200 के स्तर को डिफेंड करने की कोशिश कर रहा है। इसमें गिरावट आने पर 16160 और 16180 पर सपोर्ट भी दिखाई दे रहा। लेकिन फिलहाल इसमें शॉर्ट पोजीशन नहीं लेनी चाहिए। हालांकि यदि निफ्टी 16100 के स्तर को तोड़ता है तो इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है। निफ्टी के 16100 के स्तर को तोड़ने के बाद इसमें शॉर्ट पोजीशन बनाई जा सकती है।
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के ट्रेडिंग कॉल्स
BEL June Fut : खरीदें-246 रुपये, लक्ष्य-255 से 260 रुपये, स्टॉपलॉस-240 रुपये
Deepak Nitrite June Fut : खरीदें-1840 रुपये, लक्ष्य-1950 से 2000 रुपये, स्टॉपलॉस-1790 रुपये
Chola Invest June Fut : बेचें-649 रुपये, लक्ष्य-625 से 628 रुपये, स्टॉपलॉस-660 रुपये
सुदीप शाह ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में आने वाले निवेश के चलते उन्हें ये डिफेंस शेयर अच्छा लग रहा है। इसलिए एचएएल की जून सीरीज के एक्सापयरी वाली 1900 के स्ट्राइक की कॉल 61.50 रुपये के स्तर पर खरीदें। इसमें 100 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 40 रुपये के नीचे स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )