कमजोर बाजार में भी बेहतर कारोबारी आउटलुक के आधार पर वाडीलाल इंडस्ट्रीज (Vadilal Industries) के शेयरों ने शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 2,139 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ। आज इसमें 5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। वहीं मार्च 2022 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए मजबूत नतीजों के बलबूते डेयरी उत्पादों की इस कंपनी का स्टॉक पिछले छह महीनों में 114 प्रतिशत बढ़ा है।
आज दोपहर 02:07 बजे वाडीलाल इंडस्ट्रीज का शेयर 3 प्रतिशत बढ़कर 2,094 रुपये पर कारोबार कर रहा था। जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 1.9 प्रतिशत की गिरावट की देखने को मिली।
सालाना आधार पर कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY22) के दौरान मुनाफा 31 प्रतिशत बढ़कर 21.69 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही यानी Q4FY21 में कंपनी का मुनाफा 16.54 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी को पिछली तिमाही में 2.40 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 26 प्रतिशत बढ़कर 213 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 169 करोड़ रुपये रही थी।
पूरे वित्तीय वर्ष 2021-22 (FY22) के लिए वाडीलाल इंडस्ट्रीज का मुनाफा FY21 में 4.63 करोड़ रुपये से लगभग 10 गुना बढ़कर 44.70 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की ऑपरेशंस से आय 463 करोड़ रुपये से 51 प्रतिशत बढ़कर 698 करोड़ रुपये हो गई।
वाडीलाल का कारोबार 45 से अधिक देशों में है। इसमें उत्तर और दक्षिण अमेरिका, यूरोप सहित यूके, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया के देश शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)