शेयर बाजार में आज वीकली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव भरा मूव देखने को मिल सकता है। ट्रेडर्स को इंडेक्स में बहुत छोटे दायरे में अपने ट्रेड्स को लेकर सतर्क रहना पड़ सकता है। आज ब्रोकर्स द्वारा तीन सेक्टर्स के स्टॉक्स पर अपना नजरिया पेश किया गया है। इसमें LIFE INSURANCE सेक्टर्स के स्टॉक्स शामिल हैं। ब्रोकरे फर्मों ने SBI LIFE, MAX FINANCE, HDFC LIFE और ICICI PRU पर अपनी राय दी है। इसके साथ ही उन्होंने आईटी सेक्टर और केमिकल सेक्टर से भी स्टॉक सुझाये हैं। आईटी सेक्टर से आज ब्रोकरेजेज को MINDTREE पसंद आ रहा है जबकि केमिकल सेक्टर से इन्होंने SRF का शेयर चुना है।
सीएलएस ने लाइफ इंश्योरेंस पर अपनी राय देते हुए कहा कि इस सेक्टर में रिस्क रिवार्ड बेहतर हो रहे हैं। इसके साथ ही फंडामेंटल्स भी मजबूत हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें लगता है कि CY23 (कैलेंडर ईयर 2023) में इंश्योरेंस सेक्टर आउटपरफॉर्म कर सकता है। इस सेक्टर की कंपनियों के वैल्युएशंस भी अच्छे नजर आ रहे हैं।
सीएलएसए ने एसबीआई लाइफ पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1650 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सीएलएसए ने मैक्स फाइनेंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 970 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सीएलएसए ने एचडीएफसी लाइफ पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 710 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सीएलएसए ने आईसीआईसीआई प्रू पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 600 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सीएलएसए ने माइंडट्री पर अपनी राय देते हुए कहा है कि उनकी इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4920 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की बैलेंश शीट मजबूत है।
सिटी ने एसआरएफ के शेयर पर बाय कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3125 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी लगातार अपने केमिकल बिजनेस का विस्तार कर रही है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )