Today's top Brokerage calls: आज एसबीआई लाइफ, मैक्स फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, माइंडट्री और एसआरएफ हैं ब्रोकरेजेज के रडार पर

MINDTREE पर सीएलएसए ने बुलिश रवैया अपनाया है। उन्होंने माइंडट्री पर अपनी राय देते हुए इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 4920 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने इसकी बैलेंश शीट पर जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी की बैलेंश शीट मजबूत है

अपडेटेड Dec 15, 2022 पर 10:02 AM
Story continues below Advertisement
HDFC LIFE पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 710 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शेयर बाजार में आज वीकली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव भरा मूव देखने को मिल सकता है। ट्रेडर्स को इंडेक्स में बहुत छोटे दायरे में अपने ट्रेड्स को लेकर सतर्क रहना पड़ सकता है। आज ब्रोकर्स द्वारा तीन सेक्टर्स के स्टॉक्स पर अपना नजरिया पेश किया गया है। इसमें LIFE INSURANCE सेक्टर्स के स्टॉक्स शामिल हैं। ब्रोकरे फर्मों ने SBI LIFE, MAX FINANCE, HDFC LIFE और ICICI PRU पर अपनी राय दी है। इसके साथ ही उन्होंने आईटी सेक्टर और केमिकल सेक्टर से भी स्टॉक सुझाये हैं। आईटी सेक्टर से आज ब्रोकरेजेज को MINDTREE पसंद आ रहा है जबकि केमिकल सेक्टर से इन्होंने SRF का शेयर चुना है।

    CLSA ON LIFE INSURANCE

    सीएलएस ने लाइफ इंश्योरेंस पर अपनी राय देते हुए कहा कि इस सेक्टर में रिस्क रिवार्ड बेहतर हो रहे हैं। इसके साथ ही फंडामेंटल्स भी मजबूत हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें लगता है कि CY23 (कैलेंडर ईयर 2023) में इंश्योरेंस सेक्टर आउटपरफॉर्म कर सकता है। इस सेक्टर की कंपनियों के वैल्युएशंस भी अच्छे नजर आ रहे हैं।

    CLSA ON SBI LIFE


    सीएलएसए ने एसबीआई लाइफ पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 1650 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    CLSA ON MAX FINANCE

    सीएलएसए ने मैक्स फाइनेंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 970 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    CLSA ON HDFC LIFE

    सीएलएसए ने एचडीएफसी लाइफ पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 710 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    Buzzing Stocks: आज फोकस में रहने वाले एसबीआई, विप्रो, एनटीपीसी और अन्य स्टॉक्स

    CLSA ON ICICI PRU

    सीएलएसए ने आईसीआईसीआई प्रू पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 600 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    CLSA ON MINDTREE

    सीएलएसए ने माइंडट्री पर अपनी राय देते हुए कहा है कि उनकी इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4920 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की बैलेंश शीट मजबूत है।

    CITI ON SRF

    सिटी ने एसआरएफ के शेयर पर बाय कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3125 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी लगातार अपने केमिकल बिजनेस का विस्तार कर रही है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।