Buzzing Stocks: आज फोकस में रहने वाले एसबीआई, विप्रो, एनटीपीसी और अन्य स्टॉक्स

NTPC ने 230 मेगावाट की एट्टायापुरम सोलर पीवी प्रोजेक्ट में से 67.73 मेगावाट के सेकंड पार्ट कैपासिटी का वाणिज्यिक परिचालन 15 दिसंबर से शुरू करने की घोषणा की। इसकी वजह से ये स्टॉक आज बाजार में फोकस में बना रहेगा। इस पीएसयू स्टॉक में आज के दिन बाजार में एक्शन देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Dec 15, 2022 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
Wipro ने मिडल ईस्ट में नई वित्तीय सेवा सलाहकार कंपनी, Capco शुरू करने की घोषणा की
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    US फेड ने आधा परसेंट दरें बढ़ाने और अगले साल भी दरें बढ़ाने के दिए संकेत देने से अमेरिकी बाजार लुढ़क गये। आगे भी दरें बढ़ने की आशंका में ग्लोबल बाजार, एशियाई बाजार कमजोर हुए। अगले साल डिमांड बढ़ने के OPEC के अंदाजे से कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन उछाल नजर आया। IRCTC का OFFER FOR SALE में सरकार 5% तक हिस्सेदारी बेच रही है। उधर सफायर फूड्स की ब्लॉक डील, पूनावाला फिनकॉर्प और TPG ग्रुप की डील पर भी बाजार की नजरें होंगी। इसके साथ ही SBI, Wipro, NTPC में भी आज एक्शन देखने को मिल सकता है। इनके अलावा कुछ और स्टॉक्स फोकस में रहेंगे जो यहां दिये जा रहे हैं-

    NTPC

    एनटीपीसी ने 230 मेगावाट की एट्टायापुरम सोलर पीवी प्रोजेक्ट में से 67.73 मेगावाट के सेकंड पार्ट कैपासिटी का वाणिज्यिक परिचालन 15 दिसंबर से शुरू करने की घोषणा की।

    Poonawalla Fincorp


    पूनावाला फिनकॉर्प ने अपनी हाउसिंग सब्सिडियरी को 3,900 करोड़ रुपये में TPG को बेचने की घोषणा की।

    State Bank of India

    SBI बोर्ड ने INR और / या किसी अन्य परिवर्तनीय मुद्रा में बेसल III कॉम्पिलियांट डेट इंस्ट्रूमेंट जारी करके वित्त वर्ष 24 तक 10,000 करोड़ रुपये तक पूंजी जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है।

    Wipro

    विप्रो ने मिडल ईस्ट में नई वित्तीय सेवा सलाहकार कंपनी, कैपको (Capco) को शुरू करने की घोषणा की।

    सीधा सौदा- आज इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक कर सकते हैं दमदार कमाई

    JB Pharma

    जेबी फार्मा भारत और नेपाल क्षेत्र के लिए ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड से 314 करोड़ रुपये में संपूर्ण रेज़ेल (रूसवास्टेटिन) फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण करेगी।

    Kamat Hotels

    कामत होटल्स के प्रमोटर 57.19 करोड़ रुपये कंपनी में डालेंगे।

    Dunseri Tea & Industries Ltd

    डनसेरी टी एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 15 करोड़ रुपये में 'खगोरिजन टी एस्टेट' ('KHAGORIJAN TEA ESTATE”) बेचेगी।

    Shriram Properties

    श्रीराम प्रॉपर्टीज ने नॉर्थ बैंगलोर में गोल्डन गेट्स ग्रुप (Golden Gates Group) के प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का अधिग्रहण किया।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।