US फेड ने आधा परसेंट दरें बढ़ाने और अगले साल भी दरें बढ़ाने के दिए संकेत देने से अमेरिकी बाजार लुढ़क गये। आगे भी दरें बढ़ने की आशंका में ग्लोबल बाजार, एशियाई बाजार कमजोर हुए। अगले साल डिमांड बढ़ने के OPEC के अंदाजे से कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन उछाल नजर आया। IRCTC का OFFER FOR SALE में सरकार 5% तक हिस्सेदारी बेच रही है। उधर सफायर फूड्स की ब्लॉक डील, पूनावाला फिनकॉर्प और TPG ग्रुप की डील पर भी बाजार की नजरें होंगी। इसके साथ ही SBI, Wipro, NTPC में भी आज एक्शन देखने को मिल सकता है। इनके अलावा कुछ और स्टॉक्स फोकस में रहेंगे जो यहां दिये जा रहे हैं-
एनटीपीसी ने 230 मेगावाट की एट्टायापुरम सोलर पीवी प्रोजेक्ट में से 67.73 मेगावाट के सेकंड पार्ट कैपासिटी का वाणिज्यिक परिचालन 15 दिसंबर से शुरू करने की घोषणा की।
पूनावाला फिनकॉर्प ने अपनी हाउसिंग सब्सिडियरी को 3,900 करोड़ रुपये में TPG को बेचने की घोषणा की।
SBI बोर्ड ने INR और / या किसी अन्य परिवर्तनीय मुद्रा में बेसल III कॉम्पिलियांट डेट इंस्ट्रूमेंट जारी करके वित्त वर्ष 24 तक 10,000 करोड़ रुपये तक पूंजी जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है।
विप्रो ने मिडल ईस्ट में नई वित्तीय सेवा सलाहकार कंपनी, कैपको (Capco) को शुरू करने की घोषणा की।
जेबी फार्मा भारत और नेपाल क्षेत्र के लिए ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड से 314 करोड़ रुपये में संपूर्ण रेज़ेल (रूसवास्टेटिन) फ्रेंचाइजी का अधिग्रहण करेगी।
कामत होटल्स के प्रमोटर 57.19 करोड़ रुपये कंपनी में डालेंगे।
Dunseri Tea & Industries Ltd
डनसेरी टी एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 15 करोड़ रुपये में 'खगोरिजन टी एस्टेट' ('KHAGORIJAN TEA ESTATE”) बेचेगी।
श्रीराम प्रॉपर्टीज ने नॉर्थ बैंगलोर में गोल्डन गेट्स ग्रुप (Golden Gates Group) के प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का अधिग्रहण किया।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)