सिएट (CEAT) इनवेस्टर डे में PV और 2 व्हीलर में मार्केट शेयर बढ़ाने पर जोर दिया गया। तेज ग्रोथ के लिए एक्सपोर्ट बढ़ाने पर फोकस किय गया है। एक्सपोर्ट से आय 18% से 25% करने का लक्ष्य रखा गया। FY23 में 2 व्हीलर सेगमेंट में 28% मार्केट शेयर हासिल करने का टारगेट किया गया। अगले 3-4 साल में PV मार्केट शेयर 15% से 20% करने का लक्ष्य तय किया गया है। नोमुरा ने हालांकि शेयर पर न्यूट्रल नजरिया रखा है। वहीं पीएनसी इंफ्रा और पीरामल फार्मा पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की राय दी है। नोमुरा ने केईसी इंटरनेशनल पर पर बुलिश नजरिया अपनाया है।
नोमुरा ने सिएट पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1765 रुपये तय किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी का ग्रोथ बढ़ाने के लिए PV, 2-व्हीलर और निर्यात में मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस करने का टारगेट है। कंपनी का उद्देश्य अपनी लीडरशिप को बनाए रखना है। PVs में कंपनी की हिस्सेदारी 15% तक पहुंच गई है। इस 3-4 साल में बढ़ाकर 18-20% करने का लक्ष्य है। कंपनी का निर्यात से 25% रेवन्यू प्राप्त करने का लक्ष्य है।
नोमुरा ने कईसी इंटरनेशनल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 598 रुपये तय किया है। कंपनी मोटे तौर पर पहले के कमेंट्स के अनुरूप आगे बढ़ रही है। कंपनी कैश फ्लो पर फोकस कर ही है। जोखिम कम करने के प्रयासों पर भी ध्यान दे रही है। मैनेजमेंट को FY24 में 15% रेवन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। वित्त वर्ष 24 में धीरे-धीरे EBITDA मार्जिन रिकवरी की उम्मीद है। अफगानिस्तान से 150 करोड़ रुपये का कैश प्राप्त हुई। इससे वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट में मदद मिल सकती है।
नोमुरा ने पीएनसी इंफ्रा पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 375 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि एसेट डायवेस्टमेंट से रीरेटिंग प्राप्त हो सकती है
जेफरीज ने पिरामल फार्मा पर खरीदारी की रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 115 रुपये तय किया है। सीडीएमओ डिवीजन में स्वस्थ ऑर्डर बुक के साथ एक मजबूत नोट पर कंपनी ने वर्ष की शुरुआत की है। एनसीई अनुबंधों में वित्त वर्ष 24 में महत्वपूर्ण मार्जिन विस्तार की उम्मीद है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)