ASHOK LEYLAND पर कमाना है मुनाफा, जानिये दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों की रणनीति

ASHOK LEYLAND पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 175 रुपये तय किया है। कंपनी का उत्तर और पूर्व बाजारों में विस्तार के जरिये M&HCVs और LCVs में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य है। कंपनी का नया एनर्जी पोर्टफोलियो 24 महीने में तैयार हो जायेगा

अपडेटेड Jun 16, 2023 पर 10:06 AM
Story continues below Advertisement
Ashok Leyland पर गोल्डमैन सैक्स ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 155 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    अशोक लीलैंड (ASHOK LEYLAND) ने इनवेस्टर मीट में कहा अगले एक साल तक CV में अच्छी ग्रोथ रहेगी। MHCV इंडस्ट्री में 10% तो LCV 5% ग्रोथ संभव है। कंपनी ने MHCV के घरेलू मार्केट शेयर का गाइडेंस बढ़ाया। सालाना आधार पर MHCV मार्केट शेयर गाइडेंस 32% से बढ़कर 35% किया गया। LCV के घरेलू मार्केट शेयर का गाइडेंस भी बढ़ाया। सालाना आधार पर LCV मार्केट शेयर गाइडेंस 19% से बढ़कर 25% किया है। अगले 2-3 सालों में एक्सपोर्ट वॉल्यूम दोगुना संभव है। इसके बाद ब्रोकरेज फर्म भी इस स्टॉक पर एक्टिव हो गये हैं। मॉर्गन स्टैनली और जेपी मॉर्गन ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि गोल्डमैन सैक्स ने इस अपना न्यूट्रल नजरिया रखा है।

    BROKERAGES ON ASHOK LEYLAND

    JPMorgan On ASHOK LEYLAND

    जेपी मॉर्गन ने अशोक लीलैंड पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 175 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का उत्तर और पूर्व बाजारों में विस्तार के जरिये M&HCVs और LCVs में मार्केट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य है। विस्तार के तहत कंपनी LCVs में 2 टन से कम सेगमेंट में भी प्रवेश करेगी। CV इंडस्ट्री में मार्जिन सुधार और प्राइस डिसिप्लीन पर मजबूत फोकस जारी है। कंपनी का नया एनर्जी पोर्टफोलियो 24 महीने में तैयार होगा। कंपनी के मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म अल्टरनेटिव एनर्जी व्हीकल्स के लिए ट्रांजिशन को गति देंगे।


    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    MS On Ashok Leyland

    मॉर्गन स्टैनली ने अशोक लीलैंड पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 178 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने CV बिजनेस के विस्तार और Non-CV बिजनेस में ग्रोथ पर फोकस किया है। इनवेस्टर्स मीट में प्रॉफिटेबल ग्रोथ को बढ़ावा देने पर फोकस किया गया। Mgmt ने FY24 और मध्यम अवधि में डबल डिजिट EBITDA मार्जिन का लक्ष्य बनाया है।

    GS On Ashok Leyland

    गोल्डमैन सैक्स ने अशोक लीलैंड पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 155 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट भारत में CV की मांग को लेकर आशान्वित है और निर्यात में क्षमता हासिल कर रहा है। Q1FY24 कंपनी के लिए सालाना आधार पर सपाट रहने की उम्मीद है। मैनेजमेंट को मध्यम अवधि में M&HCV में 35% और LCV में 25% मार्केट शेयर हासिल करने के अवसर देखता है। Mgmt मध्यम अवधि में 15% EBITDA मार्जिन की संभावना दिखती है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jun 16, 2023 10:06 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।