सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

PHOENIX MILLS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि ICRA के मुताबिक FY24 में रिटेल मॉल्स की आय बढ़ सकती है। आय FY24 में 8-10% बढ़ने की उम्मीद है। बिक्री बढ़ने से ट्रेडिंग वैल्यू FY24 में 4-5% बढ़ सकती है। इलेक्ट्रॉनिक्स , ज्वेलरी और अपैरल की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है

अपडेटेड Jun 16, 2023 पर 9:24 AM
Story continues below Advertisement
BHEL पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। EICHER मोटर्स के साथ BHEL ने JV किया। कमर्शियल व्हीकल के लिए हाईड्रोजन और CNG सिलेंडर बनायेंगे
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    क्रूड में डॉलर की कमजोरी और चीन के अच्छे रिफाइनरी आंकड़ों से उछाल देखने को मिला। क्रूड का भाव 3% चढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PHOENIX MILLS और BHEL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. RAMKRISHNA FORGINGS (Green)

    रामकृष्ण फोर्जिंग्स और टीटागढ़ रेल की JV को ऑर्डर मिला। कंसोर्शियम को रेल मंत्रालय से 12.2 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। 20 सालों में 15.4 लाख फॉर्ज्ड व्हील्स सप्लाई का ऑर्डर मिला


    2. TITAGARH WAGONS (Green)

    रामकृष्ण फोर्जिंग्स और टीटागढ़ रेल की JV को ऑर्डर मिला। कंसोर्शियम को रेल मंत्रालय से 12.2 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। 20 सालों में 15.4 लाख फॉर्ज्ड व्हील्स सप्लाई का ऑर्डर मिला

    3. TORRENT PHARMACEUTICALS (Green)

    गुजरात के बिलेश्वरपुरा यूनिट को US FDA से EIR मिला। ओरल-ऑन्कोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को EIR (इस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट) मिला

    4. BHEL (Green)

    BHEL ने EICHER मोटर्स के साथ JV की। कमर्शियल व्हीकल के लिए हाईड्रोजन और CNG सिलेंडर डेवलप करेंगे

    5. HCL TECH (Green)

    कंपनी ने जनरेटिव AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार बढ़ाया

    6. HINDUSTAN AERONAUTICS (Green)

    PM मोदी के US दौरे से पहले बड़े रक्षा सौदे को मंजूरी मिली है। भारत अमेरिका से 30 प्रीडेटर ड्रोन खरीदेगा। करीब 24 हजार करोड़ में डील होगी। डील की वजह से डिफेंस शेयरों पर फोकस है

    7. AXIS BANK (Green)

    लार्ज ट्रेड की वजह से शेयर फोकस में है। बेन कैपिटल ने बैंक के 2.2 करोड़ शेयर बेचे हैं

    8. PIRAMAL PHARMA (Green)

    कंपनी FTSE ऑल कैप इंडेक्स में शामिल हो सकती है। FTSE रीबैलेंसिंग की वजह से $1.11 करोड़ के इनफ्लो संभव हैं

    9. ONGC (Green)

    कच्चे तेल में करीब 3% का उछाल दिखा। ब्रेंट $75 के ऊपर कामकाज कर रहा है

    10. PVRINOX (Green)

    आज आदिपुरुष के रिलीज से शेयर में तेजी का अनुमान है

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-PHOENIX MILLS (Green)

    ICRA के मुताबिक FY24 में रिटेल मॉल्स की आय बढ़ने की उम्मीद है। FY24 में आय 8-10% बढ़ने की उम्मीद है। FY24 में बिक्री बढ़ने से ट्रेडिंग वैल्यू 4-5% बढ़ सकती है। ज्वेलरी, अपैरल और इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है

    2-DLF (Green)

    ICRA के मुताबिक FY24 में रिटेल मॉल्स की आय बढ़ने की उम्मीद है। FY24 में आय 8-10% बढ़ने की उम्मीद है। FY24 में बिक्री बढ़ने से ट्रेडिंग वैल्यू 4-5% बढ़ सकती है। ज्वेलरी, अपैरल और इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है

    3-INTERGLOBE AVIATION (Green)

    DGCA के मुताबिक मई में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 15% का सालाना इजाफा हुआ। इंडिगो का मार्केट शेयर 57.5% से बढ़कर 61.4% हुआ

    4-SIEMENS (Red)

    लो वोल्टेज मोटर और गियर मोटर्स डिवीजन ट्रांसफर के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है। सीमंस लार्ज ड्राइवर्स इंडिया को डिवीजन ट्रांसफर की मंजूरी मिली

    5-HERO MOTO (Red)

    MCA (मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स) ने कंपनी के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। कॉर्पोरेट गवर्नेंस नॉर्म्स के उल्लंघन के लिए जांच का आदेश दिया

    6-BEL (Green)

    शेयर में लगातार जारी तेजी आज भी बरकरार रह सकती है

    7- ORACLE FINANCE (Green)

    शेयर में आज मोमेंटम नजर आ सकता है

    8-TCS (Red)

    शेय में आज कमजोरी में कारोबार हो सकता है

    9-ASHOK LEYLAND (Green)

    MHCV इंडस्ट्री में 10% से ज्यादा की ग्रोथ का अनुमान है। LCV इंडस्ट्री में 5% से ज्यादा की ग्रोथ का अनुमान है

    10-LODHA (Green)

    Jefferies ने रियल एस्टेट पर अपनी रिपोर्ट में बुलिश नजरिया अपनाया है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Jun 16, 2023 9:14 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।