Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी 50 इंडेक्स कल 68 अंक गिरकर 18688 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बेयरिश इन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो शॉर्ट टर्म में मंदी की संभावना का संकेत देता है। लेकिन निफ्टी 18600 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा था। हालांकि, निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिली थी

अपडेटेड Jun 16, 2023 पर 8:15 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup:16 जून को NSE पर 9 स्टॉक, एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स, टाटा केमिकल्स, बीएचईएल, डेल्टा कॉर्प, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं

Trade setup: 15 जून को पिछले चार लगातार कारोबारी सत्रों में पहली बार बाजार में गिरावट देखने को मिली। आने वाले दिनों में दो और रेट हाइक करने के यूएस फेड के ऐलान ने बाजार का मूड खराब कर दिया। कल के कारोबारों में फाइनेंशियल, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 311 अंक गिरकर 62918 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 68 अंक गिरकर 18688 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक बेयरिश इन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो शॉर्ट टर्म में मंदी की संभावना का संकेत देता है। लेकिन निफ्टी 18600 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा था।

कल निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिली थी। इनमें लगभग 0.2 फीसदी की बढ़त हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी का कहना है कि बुधवार को हाई वेव पैटर्न का बनना और गुरुवार को बेयरिश एनगल्फिंग पैटर्न निफ्टी में शॉर्ट टर्म टॉप रिवर्सल पैटर्न के संकेत देते हैं। उनका मानना है कि गुरुवार के 18794 के हाई को अब इस क्रम का एक नया हायर टॉप माना जा सकता है। इसलिए, शॉर्ट टर्म में एक और गिरावट की आशंका नजर आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी तेजी का ही है। मौजूदा कमजोरी में निफ्टी को अगले कुछ सत्रों में 18500 के स्तर के आसपास सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। लेकिन अगर निफ्टी 18500 के नीचे जाता है तो निकट अवधि में इसमें तेज गिरावट देखने को मिल सकती है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18669 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18640 और 18592 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18765 फिर 18794 और 18842 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43380 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43219 और 42960 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 43899 फिर 44060 और 44319 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 18700 की स्ट्राइक पर 1.41 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 59.14 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

18700 की स्ट्राइक पर 65.49 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 17.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Larsen & Toubro, HDFC, ICICI Lombard General Insurance Company, Sun Pharmaceutical Industries एंड UltraTech Cement के नाम शामिल हैं।

39 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 39 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Metropolis Healthcare, Apollo Hospitals Enterprises, Zydus Lifesciences, Alkem Laboratories और L&T Finance Holdings के नाम शामिल हैं।

53 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 53 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Oberoi Realty, Oracle Financial, Can Fin Homes, UltraTech Cement और Power Grid Corporation of India के नाम शामिल हैं।

63 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 63 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Tata Chemicals, Dr Lal PathLabs, Wipro, Federal Bank and State Bank of India के नाम शामिल हैं।

34 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 34 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें JK Cement, Godrej Properties, Ipca Laboratories, Crompton Greaves Consumer Electricals और PVRInox के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

15 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3085.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 297.88 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

F&O Manual: Bank Nifty पर बिकवाली का दबाव पुट राइटर्स को कर सकता है परेशान

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

16 जून को NSE पर 9 स्टॉक, एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स, टाटा केमिकल्स, बीएचईएल, डेल्टा कॉर्प, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Jun 16, 2023 8:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।