Credit Cards

F&O Manual: Bank Nifty पर बिकवाली का दबाव पुट राइटर्स को कर सकता है परेशान

F&O Manual:निफ्टी ने कल एक बियरिश एनगल्फिंग पैटर्न बनाया। ये इसके पिछले तेजी के ट्रेंड से रुख में संभावित बदलाव का संकेत है। इसके अतिरिक्त, इसने ऑवरली चार्ट पर एक डबल टॉप बनाया, जो संभावित मंदी की ओर संकेत कर रहा है। हालांकि, कुछ ट्रेडर्स का मानना है कि जब तक इंडेक्स नीचे की तरफ 18450 को नहीं तोड़त तब तक हम शॉर्ट टर्म में निफ्टी इंडेक्स से ऑल-टाइम हाई लगाने की उम्मीद कर सकते हैं

अपडेटेड Jun 16, 2023 पर 7:24 AM
Story continues below Advertisement
F&O Manual:मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में ओपन इंटरेस्ट में 12 फीसदी की बढ़त के साथ भारी मात्रा में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। लॉन्ग बिल्ड-अप एक तेजी का संकेत है

F&O Manual: वीकली एक्सपायरी के दिन 15 जून को बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। सपाट शुरुआत के बाद निफ्टी ने ऊपर बढ़ने की कोशिश की लेकिन बैंकिंग और आईटी हैवी वेट्स पर बने दबाव ने इसको 0.50 फीसदी तक नीचे धकेल दिया। कारोबार के अंत में निफ्टी दिन के निचल स्तर के आसपास 18688.10 पर बंद हुआ। कल के कारोबार में अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स की चाल एक जैसी ही रही और ये निचले स्तर पर बंद हुए। लेकिन डिफेंसिव पैक में एफएमसीजी और फार्मा हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।

निफ्टी से ऑल-टाइम हाई लगाने की उम्मीद अभी भी बाकी

निफ्टी ने कल एक बियरिश एनगल्फिंग पैटर्न बनाया। ये इसके पिछले तेजी के ट्रेंड से रुख में संभावित बदलाव का संकेत है। इसके अतिरिक्त, इसने ऑवरली चार्ट पर एक डबल टॉप बनाया, जो संभावित मंदी की ओर संकेत कर रहा है। हालांकि, कुछ ट्रेडर्स का मानना है कि जब तक इंडेक्स नीचे की तरफ 18450 को नहीं तोड़त तब तक हम शॉर्ट टर्म में निफ्टी इंडेक्स से ऑल-टाइम हाई लगाने की उम्मीद कर सकते हैं।


बैंक निफ्टी इंडेक्स में दबाव

उधर बैंक निफ्टी इंडेक्स में कल दैनिक चार्ट पर भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ गिरावट देखने को मिला है। इससे सूचकांक में बिकवाली का दबाव और बढ़ने के संकेत मिलते हैं। हेज के संस्थापक और सीईओ राहुल घोष का कहना कि भले ही बैंक निफ्टी में कल 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। लेकिन जून मंथली एक्सपायरी में अभी भी काफी ज्यादा मात्रा में पुट राइटिंग है। बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर हेड एंड शोल्डर पैटर्न की पुष्टि की है और इस पैटर्न से इसमें ब्रेकडाउन देखने को मिली है। अगर बैंक निफ्टी आज नीचे खुलता है, तो इन पुट राइटर्स को अपने बेचे गए पुट को शॉर्ट स्ट्रैडल में बदलने के लिए समान मात्रा के कॉल को कवर या बेचने के लिए दौड़ लगानी पड़ सकती है।

RBI से दिसंबर में रेट कट की उम्मीद कम, मिडकैप आईटी कंपनियों में दिखेगी तेजी

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में लॉन्ग बिल्ड-अप

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर में ओपन इंटरेस्ट में 12 फीसदी की बढ़त के साथ भारी मात्रा में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला। लॉन्ग बिल्ड-अप एक तेजी का संकेत है जो तब होता है जब ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम शेयर की कीमत में वृद्धि के साथ बढ़ता है। एलएंडटी फाइनेंशियल सर्विसेज, अपोलो हॉस्पिटल्स और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में भी लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला।

टाटा केमिकल्स में शॉर्ट बिल्ड-अप

दूसरी तरफ टाटा केमिकल्स में ओपन इंटरेस्ट में 28 फीसदी की उछाल के साथ शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। शॉर्ट बिल्ड-अप एक मंदी का संकेत है जो उच्च ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम के साथ स्टॉक की कीमत गिरने पर होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Jun 16, 2023 7:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।