किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने HUL, BHARTI AIRTEL, ASHOK LEYLAND और ITC के शेयरों पर नजरें गड़ाई है। हिंदुस्तान यूनीलीवर पर नोमुरा ने खरीदारी करने की सलाह दी है। जबकि भारती एयरटेल पर मॉर्गन स्टैनली की ओवरवेट रेटिंग है। जानते हैं बाकी के स्टॉक्स पर ब्रोकरेज फर्मों की राय-
नोमुरा ने एचयूएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3025 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ग्रोथ में धीरे-धीरे तेजी और मार्जिन में सुधार जारी है। FY24 में वॉल्यूम ग्रोथ और मार्जिन रिकवरी होने की उम्मीद है।
मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 870 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के 4जी नेट में वृद्धि जारी है। ये बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद कर रहा है। आगे भी ARPU में वृद्धि जारी रहेगी। बैलेंस शीट डेलीवरेजिंग पर निकट अवधि में फोकस रहेगा।
JP MORGAN ON ASHOK LEYLAND
जेपी मॉर्गन ने अशोक लीलैंड पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 175 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने FY24 में M&HCV इंडस्ट्री की 10-12% की ग्रोथ के लिए गाइड किया है। कंपनी का मध्यम अवधि में 35% M&HCV मार्केट शेयर और मिड-टीन्स EBITDA मार्जिन पर लक्ष्य है। कंपनी वित्त वर्ष 24 में ईवी आर्म, स्विच मोबिलिटी में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
जेपी मॉर्गन ने आईटीसी पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 480 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में एफएमसीजी मार्केट ग्रोथ में सुधार हो रहा है। सुपीरियर एक्जीक्यूशन और कॉस्ट फोकस के साथ स्टेबल प्राइसिंग सिगरेट EBIT को सपोर्ट करेगा। एमएफजी यूनिट्स और वैल्यू एडेड पोर्टफोलियो में निवेश के साथ पेपर बिजनेस अच्छा कर रहा है। रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन वित्त वर्ष 23 के पीक लेवल से मॉडरेट होगा। मुख्य रूप से एफएमसीजी और पेपरबोर्ड के लिए वार्षिक औसत कैपेक्स 3,000-3,500 करोड़ रुपये होगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)