Credit Cards

Stocks to Watch: निफ्टी की एक्सपायरी, सात लिस्टिंग्स और Oil India, Mahanagar Gas समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में हल्की मुनाफालसूली का संकेत मिल रहा है। स्टॉक्स में बात करें तो सात लिस्टिंग के साथ-साथ इंट्रा-डे में ऑयल इंडिया (Oil India), महानगर गैस (Mahanagar Gas) और एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 8:24 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 6 अक्टूबर को सेंसेक्स (Sensex) 582.95 प्वाइंट्स यानी 0.72%% की बढ़त के साथ 81,790.12 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 183.40 प्वाइंट्स यानी 0.74% के उछाल के साथ 25,077.65 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो इंट्रा-डे में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो 6 अक्टूबर को सेंसेक्स (Sensex) 582.95 प्वाइंट्स यानी 0.72%% की बढ़त के साथ 81,790.12 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 183.40 प्वाइंट्स यानी 0.74% के उछाल के साथ 25,077.65 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो सात स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

तिमाही बिजनेस अपडेट

Bank of India Q2 (YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बैंक ऑफ इंडिया का वैश्विक बिजनेस 11.8% बढ़कर ₹15.61 लाख करोड़, वैश्विक डिपॉजिट्स 10.08% उछलकर ₹8.53 लाख करोड़, वैश्विक ग्रास एडवांसेज 14% बढ़कर ₹7.08 लाख करोड़, घरेलू डिपॉजिट्स 8.5% उछलकर ₹7.30 लाख करोड़ और घरेलू ग्रास एडवांसेज 14.6% बढ़कर ₹5.96 लाख करोड़ पर पहुंच गया।


Metropolis Healthcare Q2 (YoY)

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का रेवेन्यू 23% बढ़ गया। बी2सी रेवेन्यू 16% और बी2बी रेवेन्यू 34% की रफ्तार से बढ़ा। कंपनी कर्जमुक्त है और इसके पास ₹55 करोड़ का नेट कैश सरप्लस है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजर

Oil India, Mahanagar Gas

ऑयल इंडिया ने महानगर गैस के साथ एलएनजी वैल्यू चेन और क्लीन एनर्जी में मौकों की तलाश के लिए एमओयू किया है।

LTIMindtree

एलटीआईमाइंडट्री ने एक वैश्विक मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी के साथ कई वर्षों के लिए एक एग्रीमेंट किया है।

Reliance Industries, Bharti Airtel, Vodafone Idea

रिलायंस जियो ने जुलाई में 4.82 लाख की तुलना में अगस्त 2025 में 19.49 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स जोड़े। भारती एयरटेल ने जुलाई में 4.64 लाख की तुलना में अगस्त मे 4.96 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े तो दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया ने अगस्त में 3.08 लाख सब्सक्राइबर्स खोए, जोकि जुलाई में 3.59 लाख सब्सक्राइबर्स के नुकसान से थोड़ा बेहतर है।

Coal India

कोल इंडिया ने क्रिटिकल मिनरल्स के लिए छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के साथ एक नॉन-बाइंडिंग एमओयू किया है।

Aster DM Healthcare

एस्टर डीएम हेल्थकेयर को क्वालिटी केयर इंडिया के अपने में विलय के लिए बीएसई और एनएसई दोनों से एनओसी मिल गया है।

Garden Reach Shipbuilders & Engineers

सरकार ने निरंजन मुकुंद भालेराव को 6 अक्टूबर से पांच साल के लिए गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का डायरेक्टर (फाइनेंस) और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।

NIBE

नाइब को देश की एक दिग्गज इंफ्रा और डिफेंस कंपनी से ₹20.57 करोड़ का पर्चेज ऑर्डर मिला है।

HCL Technologies

एचसीएल दुनिया भर में मशहूर रिसर्च और इनोवेशन इकोसिस्टम एमआईटी मीडिया लैब में शामिल हो गई है। इससे एचसीएल को मीडिया लैब के रिसर्च और नेटवर्क का एक्सेस मिला।

Dilip Buildcon

दिलीप बिल्डकॉन को डीबीएल-एपीएमपीएल ज्वाइंट वेंचर के जरिए मध्य प्रदेश जल निगम को 25 वर्षों तक बिजली की सप्लाई के लिए कैप्टिव मोड में 100 मेगावाट ग्रिड-कनेक्टेड ग्राउंड-माउंटेड सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट का ऑर्डर मिला है। इस ज्वाइंट वेंचर में डीबीएल याली दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड की 74% हिस्सेदारी है।

Brigade Enterprises

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने पश्चिम चेन्नई में 6.6 एकड़ जमीन पर प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित ग्रास डेवलपमेंट वैल्यू ₹1,000 करोड़ है।

ब्लॉक डील्स

Aditya Birla Lifestyle Brands

फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट्स ने आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रांड्स के अपने पूरे 7.3 करोड़ शेयर (6.02% हिस्सेदारी) ₹136.45 के भाव से ₹998.4 करोड़ में बेच दिए। ये शेयर मॉर्गन स्टेनली, सोसाइटी जेनरल, अमांसा होल्डिंग्स, गोल्डमैन सैक्स, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, यूटीआई एएमसी, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी समेत 12 निवेशकों ने खरीद लिए।

Eternal

बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने गोल्डमैन सैक्स बैंक यूरोप एसई-ओडीआई से जोमैटो की पैरेंट कंपनी एटर्नल के 81 लाख शेयर (0.08% हिस्सेदारी) ₹328.45 के भाव से ₹266.04 करोड़ में खरीदे हैं।

Optiemus Infracom

बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने डायमन एशिया मल्टी-स्ट्रैटेजी इन्वेस्टमेंट (सिंगापुर) से ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के 3,54,060 शेयर (0.4% हिस्सेदारी) ₹672.10 के भाव पर ₹23.79 करोड़ में खरीदे हैं।

बल्क डील

Pace Digitek

मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) ने लिस्टिंग के दिन पेस डिजिटेक के 12 लाख शेयर ₹220.95 के भाव पर खरीदे। वहीं नेक्टा ब्लूम वन ने 21.02 लाख शेयर ₹224.99 के भाव पर बेच दिए।

Embassy Office Parks REIT

कोटक परफॉर्मिंग आरई क्रेडिट स्ट्रैटेजी फंड-I ने एम्बेसी ऑफिस पार्क्स रीट की 90.43 यूनिट ₹421 के भाव पर बेची हैं।

लिस्टिंग्स

आज ग्लोटिस और फैबटेक टेक की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। इसके अलावा आज एसएमई Vijaypd Ceutical, सुबा होटल्स, सोधानी कैपिटल, ओम मेटलॉजिक, ढिल्लन फ्रेट कैरियर की भी लिस्टिंग है।

एक्स-डेट

आज सयाजी इंडस्ट्रीज के बोनस की एक्स-डेट है।

F&O Ban

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।