वायदा में शामिल MGL के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 56% बढ़ा। जबकि मार्जिन में भी उछाल देखने को मिला। वॉल्यूम में 1.16% की गिरावट रही। EBITDA मार्जिन 12.8/scm रहे जो कि 7 तिमाही के ऊंचाई पर है। ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर बुलिश नजरिया अपनाया है। वहीं पिडिलाइट का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 7% बढ़ा। कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। जबकि मार्जिन में सुधार नजर आया। लेकिन सभी आंकड़े अनुमान से कम रहे। सीएलएसए ने इस पर बेयरिश नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज फर्मों ने इंडसइंड बैंक, एसआरएफ, कंसाई नेरोलैक और यूपीएल पर भी अपनी राय जाहिर की है