Get App

Today's Top Brokerages Calls: एमजीएल, इंडसइंड बैंक, एसआरएफ, यूपीएल, कंसाई नेरोलैक और पिडिलाइट हैं ब्रोकर्स के रडार पर

MGL पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1,240 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे हायर मार्जिन, वॉल्यूम ग्रोथ के चलते अनुमान से अच्छे रहे हैं। जबकि Nomura ने MGL पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1,295 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड May 10, 2023 पर 10:19 AM
Today's Top Brokerages Calls: एमजीएल, इंडसइंड बैंक, एसआरएफ, यूपीएल, कंसाई नेरोलैक और पिडिलाइट हैं ब्रोकर्स के रडार पर
SRF पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 3342 रुपये/शेयर तय किया है

वायदा में शामिल MGL के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का मुनाफा 56% बढ़ा। जबकि मार्जिन में भी उछाल देखने को मिला। वॉल्यूम में 1.16% की गिरावट रही। EBITDA मार्जिन 12.8/scm रहे जो कि 7 तिमाही के ऊंचाई पर है। ब्रोकरेज हाउसेज ने इस पर बुलिश नजरिया अपनाया है। वहीं पिडिलाइट का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 7% बढ़ा। कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा। जबकि मार्जिन में सुधार नजर आया। लेकिन सभी आंकड़े अनुमान से कम रहे। सीएलएसए ने इस पर बेयरिश नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज फर्मों ने इंडसइंड बैंक, एसआरएफ, कंसाई नेरोलैक और यूपीएल पर भी अपनी राय जाहिर की है

BROKERAGES ON MGL

Nomura On MGL

नोमुरा ने एमजीएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,295 रुपये प्रति शेयर तय किया है। मैनेजमेंट को 5 से 6 प्रतिशत की वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें