Stock Tips: डाबर, सीमेंस, एचडीएफसी एएमसी, ZEE, आवास फाइनेंस और DELHIVERY, जानें टारगेट प्राइस

MORGAN STANLEY ने DABUR पर रेटिंग को अपग्रेड करके इक्वल वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 578 रुपये से बढ़ाकर 660 रुपये तय किया है। उनके मुताबिक रूरल एरिया की मांग में सुधार नजर आया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को पोर्टफोलियो मिक्स का फायदा मिलेगा। फिलहाल कंपनी का वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहा है

अपडेटेड Dec 07, 2022 पर 9:59 AM
Story continues below Advertisement
JEFFERIES ने HDFC AMC पर बुलिश नजरिया अपनाया है। उन्होंने इस स्टॉक पर बाय कॉल दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 2,450 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Brokerage Radar - सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है ये भी बताते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस राय दे रहे हैं। वैसे आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजरें DABUR, SIEMENS, DELHIVERY, HDFC AMC, ZEE ENTERTAINMENT और AAVAS FINANCE जैसे स्टॉक्स पर टिकी हैं।

    MORGAN STANLEY ON DABUR

    मॉर्गन स्टैनली ने डाबर पर रेटिंग को अपग्रेड करके इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट 578 रुपये से बढ़ाकर 660 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि रूरल एरिया की मांग में सुधार नजर आया है। कंपनी को पोर्टफोलियो मिक्स का फायदा मिलेगा। इस समय कंपनी के वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहे हैं। FY22-FY25 के बीच 14% CAGR की उम्मीद है।

    MACQUARIE ON SIEMENS


    मैक्यवायरी ने सीमेंस पर आउपटपरफॉर्म कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3,120 रुपये/शेयर निर्धारित किया है। उनका कहना है कि ऑर्डर फ्लो बढ़ने का अनुमान है। मोबिलिटी सेगमेंट में बड़े ऑर्डर्स का अनुमान है। इसके अलावा FY2125 के बीच मोबिलिटी सेगमेंट में आर्डर CAGR 23% होने का अनुमान है।

    Buzzing Stocks: आज सुर्खियों में रहने वाले सीमेंस, जिंदल स्टेनलेस, सफायर फूड्स और अन्य स्टॉक्स

    CLSA ON DELHIVERY

    सीएलएसए ने डिलीवरी पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का लक्ष्य 532 रुपये/शेयर तय किया है।

    JEFFERIES ON HDFC AMC

    जेफरीज ने एचडीएफसी एएमसी पर बुलिश नजरिया अपनाते हुए बाय कॉल दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,450 रुपये/शेयर तय किया है।

    CLSA ON ZEE ENTERTAINMENT

    सीएलएसए ने जी एंटरटेनमेंट पर बुलिश राय दी है। सीएलएसए ने शेयर का लक्ष्य 325 रुपये/शेयर निर्धारित किया है।

    JEFFERIES ON AAVAS FINANCE

    जेफरीज ने आवास फाइनेंस पर खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 2850 रुपये/शेयर तय किया है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।