Stocks to Watch: वीकली एक्सपायरी के पहले आज ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे हैं। एशियाई शेयर बाजारों में भी नरमी नजर आ रही है। जबकि अमेरिका के शेयर बाजारों में कल तेज गिरावट देखने को मिली थी। वहीं जनवरी के बाद पहली बार कच्चे तेल का भाव 80 डॉलर के नीचे आ गया है। डिमांड में सुस्ती की आशंका के चलते क्रूड के भाव नीचे गिर गये। लेकिन इससे पेंट, OMCs और एविएशन शेयरों के भाव में एक्शन दिख सकता है। आज आरबीआई पॉलिसी की घोषणा भी की जायेगी। इसके लिहाज से शेयर बाजार में आज किन स्टॉक्स में हलचल रह सकती है। कौन से स्टॉक्स आज फोकस में रहेंगे। ऐसे में आज के लिए Siemens, Jindal Stainless, Sapphire Foods और अन्य स्टॉक्स पर नजरें रखनी चाहिए
क्वांट म्युचुअल फंड (Quant Mutual Fund) ने अपने स्मॉल कैप फंड के जरिये कंपनी में 182.97 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 26.3 लाख शेयर खरीदे।
विकास इंडिया ईआईएफ आई फंड ने खुले बाजार के लेन-देन के जरिये एनडीटीवी में अपनी हिस्सेदारी को कम किया। इसने 375.39 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 4.71 लाख शेयर (0.7% हिस्सेदारी) बेच दी।
इन्वेस्टर फेनेल प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी में 6.01 लाख शेयर या 0.94% हिस्सेदारी खुले बाजार लेनदेन के जरिये प्रति शेयर 1,390 रुपये की औसत कीमत पर बेच दी।
कंपनी दाहोद, गुजरात में 9000 एचपी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली (एल1) के रूप में उभरी है।
इरकॉन इंटरनेशनल को श्रीलंका सरकार से 122 करोड़ रुपये का रेलवे कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक नौ दिसंबर को होगी। इस बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर बाजार से जुड़े नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी कर धन जुटाने पर विचार किया जाएगा।
स्वान एनर्जी (Swan Energy) ने 152.15 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर कंपनी में अतिरिक्त 6.6 लाख शेयर (2.46%) खरीदे।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)