सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेने से होगी एक ही दिन में बंपर कमाई
AMARARAJA BATTERIES के शेयर पर आज एक कैप्टन ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने कंपनी के 3 प्लांटों का सस्पेंशन बढ़ाया है। हाईकोर्ट द्वारा ये सस्पेंशन 8 हफ्तों तक के लिए बढ़ाया गया है। कंपनी के करकमबाड़ी, तिरुपति, नुनेगुंदलापल्ली प्लांट का सस्पेंशन बढ़ाया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी 2023 को होगी
Today's 20 stocks for earning profit:सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
मरीना III सिंगापुर ने कंपनी में पूरी 5.48% हिस्सेदारी बेची। मरीना ने बल्क डील के जरिए 11.6 लाख शेयर 370 करोड़ रुपये में बेचे
2- AMARARAJA BATTERIES (Red)
आंध्र प्रदेश HC ने कंपनी के 3 प्लांटों का सस्पेंशन 8 हफ्तों तक बढ़ाया। करकमबाड़ी, तिरुपति, नुनेगुंदलापल्ली प्लांट का सस्पेंशन बढ़ा। मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी 2023 को होगी
3- IDBI BANK (Green)
सरकार बैंक में विदेशी फंडों को 51% से अधिक हिस्सा रखने की मंजूरी देगी
4- SIEMENS (Green)
गुजरात में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्रोजेक्ट के लिए बोली जीती। ये प्रोजेक्ट दाहोद में 9000HP इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का है
5- BPCL (Green)
जनवरी 2022 के बाद ब्रेंट पहली बार $80 के नीचे फिसला
6-IOC (Green)
जनवरी 2022 के बाद पहली बार ब्रेंट $80 के नीचे फिसला
7-CITI UNION BANK (Green)
आज आयेगी RBI क्रेडिट पॉलिसी, दरें 0.25 -0.35% बढ़ सकती हैं
8-JAMMU KASHMIR BANK (Green)
आज आयेगी RBI क्रेडिट पॉलिसी, दरें 0.25 -0.35% बढ़ सकती हैं
9-SOUTH INDIAN BANK (Green)
आज आयेगी RBI क्रेडिट पॉलिसी, दरें 0.25 -0.35% बढ़ सकती हैं
10-IOB (Green)
आज आयेगी RBI क्रेडिट पॉलिसी, दरें 0.25 -0.35% बढ़ सकती हैं
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )