सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेने से होगी एक ही दिन में बंपर कमाई

AMARARAJA BATTERIES के शेयर पर आज एक कैप्टन ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने कंपनी के 3 प्लांटों का सस्पेंशन बढ़ाया है। हाईकोर्ट द्वारा ये सस्पेंशन 8 हफ्तों तक के लिए बढ़ाया गया है। कंपनी के करकमबाड़ी, तिरुपति, नुनेगुंदलापल्ली प्लांट का सस्पेंशन बढ़ाया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी 2023 को होगी

अपडेटेड Dec 07, 2022 पर 8:48 AM
Story continues below Advertisement
इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Today's 20 stocks for earning profit: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    आशीष वर्मा की टीम

    1- ONGC (Red)

    जनवरी 2022 के बाद पहली बार ब्रेंट $80 के नीचे फिसला


    2- ASIAN PAINTS (Green)

    जनवरी 2022 के बाद पहली बार ब्रेंट $80 के नीचे फिसला

    3- JINDAL STAINLESS (Green)

    QUANT MF SMALL CAP FUND ने 26.30 लाख शेयर खरीदे

    4- JINDAL STAINLESS HISAR (Green)

    QUANT MF ने जिंदल स्टेनलेस के 26.30 लाख शेयर खरीदे

    5- HDFC AMC (Red)

    Abrdn Invest Mgmt कंपनी में पूरी 10.21% हिस्सेदारी बेचेगी

    6- KRSNAA DIAGNOSTICS (GREEN)

    कंपनी ने उत्तर प्रदेश में 1 डायग्नोस्टिक सेंटर में कामकाज शुरू किया। राज्य सरकार के साथ 8 डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने का करार किया है

    7- WIPRO (Red)

    अमेरिकी बाजार में मंदी की आशंका से शेयर में दबाव दिख सकता है

    8. INFOSYS (Red)

    अमेरिकी बाजार में मंदी की आशंका से शेयर में दबाव दिख सकता है

    9. DELTA CORP (GREEN)

    इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है

    10. 5PAISA CAPITAL (GREEN)

    IIFL का ऑनलाइन रिटेल ब्रोकिंग कारोबार ट्रांसफर होगा। डीमर्जर के तहत ये कारोबार 5PAISA को ट्रांसफर होगा

    Technical View: निफ्टी ने 18,600 के लेवल का किया बचाव, बुधवार को कैसी रहेगी निफ्टी और बैंक निफ्टी की चाल

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- CRAFTSMAN AUTO (Red)

    मरीना III सिंगापुर ने कंपनी में पूरी 5.48% हिस्सेदारी बेची। मरीना ने बल्क डील के जरिए 11.6 लाख शेयर 370 करोड़ रुपये में बेचे

    2- AMARARAJA BATTERIES (Red)

    आंध्र प्रदेश HC ने कंपनी के 3 प्लांटों का सस्पेंशन 8 हफ्तों तक बढ़ाया। करकमबाड़ी, तिरुपति, नुनेगुंदलापल्ली प्लांट का सस्पेंशन बढ़ा। मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी 2023 को होगी

    3- IDBI BANK (Green)

    सरकार बैंक में विदेशी फंडों को 51% से अधिक हिस्सा रखने की मंजूरी देगी

    4- SIEMENS (Green)

    गुजरात में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्रोजेक्ट के लिए बोली जीती। ये प्रोजेक्ट दाहोद में 9000HP इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का है

    5- BPCL (Green)

    जनवरी 2022 के बाद ब्रेंट पहली बार $80 के नीचे फिसला

    6-IOC (Green)

    जनवरी 2022 के बाद पहली बार ब्रेंट $80 के नीचे फिसला

    7-CITI UNION BANK (Green)

    आज आयेगी RBI क्रेडिट पॉलिसी, दरें 0.25 -0.35% बढ़ सकती हैं

    8-JAMMU KASHMIR BANK (Green)

    आज आयेगी RBI क्रेडिट पॉलिसी, दरें 0.25 -0.35% बढ़ सकती हैं

    9-SOUTH INDIAN BANK (Green)

    आज आयेगी RBI क्रेडिट पॉलिसी, दरें 0.25 -0.35% बढ़ सकती हैं

    10-IOB (Green)

    आज आयेगी RBI क्रेडिट पॉलिसी, दरें 0.25 -0.35% बढ़ सकती हैं

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।