एक और वोलैटाइल सेशन के बाद निफ्टी 0.3 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। लेकिन 6 दिसंबर को इसने 18,600 के अहम लेवल का बचाव किया। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों ने आरबीआई रेट के फैसले की पूर्व संध्या पर बाजार को नीचे खींचा। निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 18,601 पर खुला। इसके बाद इसने इंट्राडे में 18,655 के उच्च स्तर को हिट किया। लेकिन वहां टिक नहीं पाया और फिसल गया। बाजार के अंत में 58 अंक गिरकर 18,643 पर बंद हुआ। ऑप्शन पर नजर डालें तो ज्यादातर कॉल का ओपन इंटरेस्ट 19,000 स्ट्राइक और 20,000 स्ट्राइक पर रहा। वहीं कॉल राइटिंग 18,700 स्ट्राइक के बाद 18,600 और 18,800 स्ट्राइक पर देखने को मिली।
निफ्टी ने दैनिक चार्ट्स पर बुलिश कैंडल बनाया। इसकी क्लोजिंग शुरुआती स्तर से अधिक रही। एक्सपर्ट ने कहा कि इंडेक्स जल्द ही मौजूदा कंसोलिडेशन को पूरा कर लेगा। ये 18,600-18,500 के स्तर पर अहम सपोर्ट के साथ पहले के उच्च स्तर की ओर फिर से बढ़ना शुरू कर सकता है।
Sharekhan by BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी की बुधवार के लिए निफ्टी पर राय
गौरव ने कहा कि चैनल स्टडी से पता चलता है कि इंडेक्स आवरली और डेली चार्ट पर राइजिंग चैनल के निचले छोर के पास पहुंच गया है। इससे पता चलता है कि इंडेक्स अगले चरण में ऊपर की चढ़ना शुरू कर सकता है। इसमें शुरुआती रेजिस्टेंस जोन 18,700 -18,730 पर नजर आ रहा है।
उन्होंने कहा कि निफ्टी के हाल के उच्च स्तर 18,888 को पार करने की उम्मीद है। ऐसा हुआ तो ये शॉर्ट टर्म में 19,000 के लक्ष्य को पार कर सकता है। गौरव ने कहा कि यदि इंडेक्स क्लोजिंग बेसिस पर 18,500 से नीचे फिसलता है इसमें तेज गिरावट दिख सकती है।
बैंकिंग इंडेक्स पर बुधवार के लिए LKP Securities के कुणाल शाह की राय
बैंक निफ्टी भी 43,094 के निचले स्तर पर शुरू हुआ। ये आज पूरे सत्र के दौरान दिन के निचले स्तर 43,076 पर दबाव में रहा। बैंकिंग इंडेक्स 194 अंकों की गिरावट के साथ 43,139 पर बंद हुआ। आरबीआई पॉलिसी के फैसले से पहले बैंक निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया।
डोजी पैटर्न भविष्य के बारे में बुल्स और बेयर्स के बीच अनिश्चितता का संकेत देता है।
LKP Securities के कुणाल शाह ने आरबीआई रेट की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा, "बैंक निफ्टी 42,800 और 43,500 के बीच एक व्यापक दायरे में अटका हुआ है। इस दायरे के दोनों तरफ में से किसी भी तरफ ब्रेकआउट आने पर इसमें उस दिशा में कुछ ट्रेंडिंग मूव दिखेगा।"
LKP Securities के कुणाल ने कहा कि इसका अंडरटोन बुलिश बना हुआ है। यदि इसमें लॉन्ग पोजीशन रखनी है तो 42,800 के स्तर को सख्त स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 43,500 के ऊपर एक ब्रेकआउट आने पर इसमें शॉर्ट कवरिंग दिखेगी। बैंक निफ्टी इसके बाद 44,200-44,500 के स्तर की चढ़ सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )