Get App

VOLTAS और Avenue Supermart पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

VOLTAS पर जेफरीज, नोमुरा, सिटी जैसे ब्रोकरेज बुलिश नजरिया अपना रहे हैं जबकि और Avenue Supermart पर सिटी ने बिकवाली करने की सलाह दी है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 03, 2022 पर 9:55 AM
VOLTAS और Avenue Supermart पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड
VOLTAS पर JEFFERIES ने खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस घटाकर 1200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ये स्टॉक CMP से डबल डिजिट ग्रोथ दे सकता है

सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। आज ब्रोकरेजेज ने वोल्टाज पर अपनी रिपोर्ट जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने रिटेल स्टोर्स डीमार्ट के जरिये कारोबार करने वाली एवन्यू सुपरमार्ट पर अपनी रिपोर्ट दी है। इन स्टॉक्स पर निवेशकों का क्या रणनीति अपनानी चाहिए जिससे कि उनको कमाई हो सके। इससे निवेशकों को एक आइडिया प्राप्त होता है ताकि वे इसमें ट्रेड ले सकें। तो जानते है आज इन स्टॉक्स पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज का खरीदने, बेचने या होल्ड करने में से क्या है नजरिया-

JEFFERIES ON VOLTAS ; Buy Call ; Target Cut To 1,200/Share

JEFFERIES की VOLTAS पर राय

JEFFERIES ने VOLTAS पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस घटाकर 1200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q2 EBITDA अनुमान से कम रहा है जबकि इसकी मार्जिन में गिरावट देखने को मिली है। इन्होंने इसका FY24-25 के लिए EPS Estimates 6-8% तक घटाया है। उनको लगता है कि ये स्टॉक CMP से डबल डिजिट ग्रोथ दे सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें