Zomato Share Price में दिखेगा 30% से ज्यादा का उछाल, क्विक कॉमर्स स्पेस में बर्नस्टीन को दिख रही है तेजी

Zomato Share Price: बर्नस्टीन ने फूड डिलीवरी दिग्गज जोमैटो लिमिटेड पर अपना तेजी का नजरिया देत हुए कहा कि क्विक कॉमर्स स्पेस में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। बर्नस्टीन ने जोमैटो पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग देकर इसका लक्ष्य मूल्य लगभग 310 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का दिया गया यह टारगेट प्राइस लगभग 39 प्रतिशत की भारी वृद्धि का संकेत देता है

अपडेटेड Feb 25, 2025 पर 10:37 AM
Story continues below Advertisement
Zomato शेयर के भाव आज सुबह 9.16 बजे, एनएसई पर एक प्रतिशत अधिक चढ़कर 226.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करते नजर आये

Zomato Share Price: ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म बर्नस्टीन ने फूड डिलीवरी दिग्गज जोमैटो लिमिटेड (Zomato Ltd.) पर अपना तेजी का नजरिया दोहराया है। उनका कहना है कि क्विक कॉमर्स स्पेस में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। बर्नस्टीन ने जोमैटो पर अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग बरकरार रखी है। इसका लक्ष्य मूल्य लगभग 310 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह टारगेट लगभग 39 प्रतिशत की भारी वृद्धि का संकेत देता है। बर्नस्टीन ने कहा कि क्विक कॉमर्स में प्रतिस्पर्धा एक प्रमुख चर्चा का विषय बनी हुई है। ये चर्चा जोमैटो (Zomato), स्विगी (Swiggy) और जेप्टो (Zepto) में आक्रामक विस्तार और बढ़ते मार्केटिंग खर्चों से प्रेरित है। हालांकि, प्री-आईपीओ फेज के विपरीत, ब्रोकरेज का मानना ​​है कि मीडियम टर्म प्रॉफिब्लिटी को देखते हुए ग्रोथ के संबंध में फोकस अब अधिक संतुलित है।

भले ही आने वाली तिमाहियों में प्रतिस्पर्धा तेज हो सकती है, लेकिन स्विगी के कम मार्जिन वाले स्ट्रक्चर के कारण प्राइस वार की एक तर्कसंगत सीमा दिखाई देती है। बर्नस्टीन को उम्मीद है कि जोमैटो क्विक कॉमर्स स्पेस में अपना नेतृत्व मजबूत करेगा।

आज सुबह 9.16 बजे, जोमैटो के शेयर एनएसई पर एक प्रतिशत अधिक चढ़कर 226.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।


ब्रोकरेज ने दी “stick to the winners” की राय

जनवरी में प्रसारित एक रिपोर्ट में, बर्नस्टीन ने निवेशकों को 2025 में "विजेताओं से चिपके रहने" (“stick to the winners”) की सलाह दी है। इस रिपोर्ट में आईटी अर्निंग्स अपग्रेड साइकल, मजबूत अमेरिकी मैक्रोइकोनॉमिक ट्रेंड्स और डिस्क्रेशनरी और जेनरेटिव AI खर्च में रिकवरी करने वाले स्टॉक पिक्स शामिल थे।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

टियर 2 शहरों में तेजी से बढ़ेगी जोमैटो की पहुंच

इंटरनेट सेक्टर में, बर्नस्टीन को उम्मीद है कि नई श्रेणियों में वृद्धि और टियर 2 शहरों में विस्तार के कारण क्विक कॉमर्स अन्य रिटेल चैनलों से आगे निकल जाएगा। इसमें कहा गया है कि जोमैटो को इस सेक्टर में सबसे बड़े लाभार्थी के रूप में देखा जाता है।

इससे पहले, ब्रोकरेज ने नोट किया था कि शुरुआत में ऐसा माना जाता था कि क्विक कॉमर्स केवल प्रमुख शहरों में छोटी, उच्च-स्तरीय खरीदारी को पूरा करेगा। लेकिन ऐसी सोच बहुत संकीर्ण साबित हुई है। इसके विपरीत क्विक कॉमर्स मेट्रो एरिया और अमीर ग्राहकों से परे, विभिन्न उपभोक्ता क्षेत्रों और स्थानों में लोकप्रिय साबित हो रहा है।

जोमैटो के शेयर भी फोकस में रहे हैं। इसकी वजह ये है कि एनएसई द्वारा मार्च की रिबैलेंसिंग के बाद गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के साथ स्टॉक को बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किया जायेगा।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।