1 दिसंबर के शुरुआती कारोबार में Titan के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्यावरी ने इस स्टॉक की आउटपरफ़ॉर्म रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 3000 रुपये का लक्ष्य दिया है। मैक्यावरी का मानना है कि इस स्टॉक में इसके वर्तमान स्तर से 25 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।
मैक्यावरी ने अपने एक नोट में कहा है कि कंपनी ने अपनी ज्वेलरी की बिक्री में 10 फीसदी से ज्यादा की सेल्स ग्रोथ और मार्जिन में 12-13 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। कंपनी को समकक्ष कंपनियों पर बढ़त हासिल है। इसके अलावा कंपनी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भी सतर्क नजर आ रही है।
मैक्यावरी ने कहा है कि उसको डिमांड को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं है। टाइटन खपत से जुड़ी कंपनियों में उसकी टॉप पिक्स बनी हुई है। बता दें कि आज यह शेयर एनएसई पर 15.30 रुपये (-0.64%) फीसदी की गिरावट के साथ 2360.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
इंट्राडे में इसने आज 2,440.10 रुपये का हाई और 2,380.60 रुपये का लो छुआ है। वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में टाइटन कंपनी के ज्वेलरी, आइवेयर, वॉच और वियरेबल्स सभी सेगमेंट में मजबूत रिकवरी देखने को मिली है। अपने क्वाटर्ली अपग्रेड में कंपनी ने कहा था कि उसके अधिकांश डिवीजनों से प्री-पैंडेमिक लेवल को पार कर दिया है या इसको पार करने की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। कंपनी के अधिकांश स्टोर पूरी तरह से चल रहे थे। कुछ ही ऐसे स्टोर है जो ऐसे इलाकों में स्थित हैं जो कोरोना के दौरान लागू प्रतिबंध के दौरान आते थे।
दूसरी तिमाही में कुल कामकाजी दिनों की संख्या 90 फीसदी से ज्यादा के स्तर पर रही है। बता दें कि 30 सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में टाइटन का मुनाफा सालाना आधार पर 173 करोड़ रुपये से बढ़कर 641 करोड़ रुपय रहा था। वहीं जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18 करोड़ रुपये पर रहा था। जून तिमाही में कोरोना के चलते लागू प्रतिबंधों को असर कंपनी के कारोबार पर देखने को मिला था।