Credit Cards

IRCTC में आज लगातार तीसरे दिन बढ़त, 4% भागा शेयर

हाल ही में IRCTC के 10 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों को 2 रुपये फेज वैल्यू के 5 रुपये में विभाजित किया गया था। इस विभाजन का उद्देश्य काफी महंगे हो चुके इस पीएसयू स्टॉक को सस्ता करना, कैपिटल मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाना और शेयर होल्डर बेस में बढ़ोतरी करना था।

अपडेटेड Dec 01, 2021 पर 2:47 PM
Story continues below Advertisement
कोविड-19 के नए वेरिएंट की खबर आने के बाद मिडकैप शेयरों में IRCTC की जोरदार पिटाई देखने को मिली थी और यह मिडकैप स्पेस के सबसे बड़े लूजरों में था।

IRCTC के शेयरों मे आज लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिल रही है। इंट्राडे में आज यह शेयर 4 फीसदी से ज्यादा भागा है। पिछले हफ्ते के मार्केट क्रैश के बाद आज बाजार सेटिमेंट में सुधार दिख रहा है और बाजार हरे निशान में है। इसका असर आज IRCTC के शेयर पर भी दिख रहा है।

कोविड-19 के नए वेरिएंट की खबर आने के बाद मिडकैप शेयरों में IRCTC की जोरदार पिटाई देखने को मिली थी और यह मिडकैप स्पेस के सबसे बड़े लूजरों में था। 18 नवंबर के पीक से अब तक इस स्टॉक में 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी थी लेकिन पिछले 3 कारोबारी दिनों में इस स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिली है। मंगलवार यानी कल के कारोबार में भी यह शेयर 5 फीसदी भागा था।

इस बीच बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है । सेसेंक्स 475.4 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 57,540.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 131.35 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 17,114.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।


हाल ही में IRCTC के 10 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों को 2 रुपये फेज वैल्यू के 5 रुपये में विभाजित किया गया था। इस विभाजन का उद्देश्य काफी महंगे हो चुके इस पीएसयू स्टॉक को सस्ता करना, कैपिटल मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाना और शेयर होल्डर बेस में बढ़ोतरी करना था।

इस IT स्टॉक ने लिस्टिंग के बाद से अब तक दिया 2,689.7%रिटर्न, क्या है आपके पास?

सोमवार को भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन बस टिकटिंग प्लेटफ़ॉर्म redBus ने एलान किया था कि वह रेल टिकटिंग कारोबार में कदम रखने की तैयारी में है इसके लिए कंपनी redRail की लॉन्चिंग करेगी। जिस तरह redBus के जरिए बसों की टिकट बुक कराई जा सकती है। उसी तरह redRail की तरह रेल टिकटों की बुकिंग हो सकेगी। इसके लिए कंपनी IRCTC के साथ उसके अथॉराइज़्ड पार्टनर के रुप में करार करेगी। इस खबर का IRCTC के शेयरों पर पॉजिटीव असर देखने को मिला।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।