Get App

ग्लोबल ब्रोकरेज को Titan में 25% तेजी की उम्मीद, जानिए क्या है वजह

The company has guided to over 10 percent jewellery sales growth and 12-13 percent margin, the brokerage firm has said

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2021 पर 4:12 PM
ग्लोबल ब्रोकरेज को Titan में 25% तेजी की उम्मीद, जानिए क्या है वजह
मैक्यावरी ने अपने एक नोट में कहा है कि कंपनी ने अपनी ज्वेलरी की बिक्री में 10 फीसदी से ज्यादा की सेल्स ग्रोथ और मार्जिन में 12-13 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ का गाइडेंस दिया है।

1 दिसंबर के शुरुआती कारोबार में Titan के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्यावरी ने इस स्टॉक की आउटपरफ़ॉर्म रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 3000 रुपये का लक्ष्य दिया है। मैक्यावरी का मानना है कि इस स्टॉक में इसके वर्तमान स्तर से 25 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

मैक्यावरी ने अपने एक नोट में कहा है कि कंपनी ने अपनी ज्वेलरी की बिक्री में 10 फीसदी से ज्यादा की सेल्स ग्रोथ और मार्जिन में 12-13 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। कंपनी को समकक्ष कंपनियों पर बढ़त हासिल है। इसके अलावा कंपनी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भी सतर्क नजर आ रही है।

मैक्यावरी ने कहा है कि उसको डिमांड को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं है। टाइटन खपत से जुड़ी कंपनियों में उसकी टॉप पिक्स बनी हुई है। बता दें कि आज यह शेयर एनएसई पर 15.30 रुपये (-0.64%) फीसदी की गिरावट के साथ 2360.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें