इन दो NBFC शेयरों में आज 3% की गिरावट, ब्रोकरेज को दिख रहा खरीदारी का मौका

आज घरेलू इक्विटी मार्केट में तेज गिरावट रही और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ढह गए। कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में आज फाइनेंशियल शेयर टूट गए। घरेलू ब्रोकरेद फर्म प्रभुदास लीलाधर के टॉप पिक में दो ऐसे NBFC स्टॉक हैं जिनमें आज तीन फीसदी से अधिक गिरावट रही लेकिन ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक फंडामेंटल तौर पर ये काफी मजबूत हैं

अपडेटेड Oct 18, 2023 पर 3:50 PM
Story continues below Advertisement
घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के टॉप पिक में Bajaj Finance और Can Fin Homes भी शुमार है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आज घरेलू इक्विटी मार्केट में तेज गिरावट रही और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ढह गए। कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में आज केनरा बैंक (Canara Bamk) की हाउसिंग फाइनेंस इकाई कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) और दिग्गज एनबीएफसी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), दोनों ही करीब 3 फीसदी तक टूट गए। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि ये दोनों दांव लगाने लायक शेयर हैं। प्रभुदास लीलाधर के रिसर्च हेड अमनीश अग्रवाल ने इसे अपने टॉप पिक में रखा है।

    आज इनके चाल की बात करें तो कैन फिन होम्स के शेयर बीएसई पर 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 761.85 रुपये (Can Fin Homes Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 2 फीसदी नीचे 752.45 रुपये तक गिर गया था। वहीं बजाज फाइनेंस के शेयर 2.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 7860.80 रुपये (Bajaj Finance Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 2.98 फीसदी गिरकर 7850.20 रुपये तक आ गया था।

    Can Fin Homes


    अग्रवाल के मुताबिक प्राइस-टू-बुक के हिसाब से कैन फिन होम्स महंगा नहीं हैं। इसके NPA को लेकर थोड़ी चिंता तो जरूर है लेकिन इसकी वैल्यू अभी बहुत कम है तो इसे सस्ते में खरीदने का मौका है। मौजूदा लेवल पर निवेश कर बहुत शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं। सितंबर तिमाही में कैन फिन होम्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.5 फीसदी उछलकर 158 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    Bajaj Finance Q2 Results: सितंबर तिमाही में 28% बढ़ा मुनाफा, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुमान से कम रही ग्रोथ

    Bajaj Finance

    बजाज फाइनेंस के सितंबर तिमाही के नतीजे पर ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि NPA चिंता का विषय तो है लेकिन कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और अच्छी दिख रही है। सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 27.8 फीसदी उछलकर ₹3,550.8 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) भी उछलकर 26.3 फीसदी उछलकर ₹8,845 करोड़ पर पहुंच गया। लॉन्गर रन में संरचनात्मक रूप से प्राइस टू बुक वैल्यू की कीमत पांच गुना या उससे अधिक नहीं हो सकती है तो ऐसे में यह लग रहा है कि मौजूदा लेवल से यह शेयर स्थिर तरीके से अधिक संरचनात्मक रिटर्न देगा। सीएनबीसी-टीवी18 के एनालिसिस के मुताबिक NBFC की फंड लागत सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई तो मार्जिन गाइडेंस में आगे सुधार होगा। आने वाले समय में लोन ग्रोथ में तेजी दिख सकती है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Oct 18, 2023 3:50 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।