Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने देश के एल्कोहल बेवरेज मार्केट को लेकर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान इस कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ में करीब 9.5 प्रतिशत तक का उछाल आने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तिमाही में स्पिरिट्स बनाने वाली कंपनियां बीयर कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। वहीं रैडिको खैतान ब्रोकरेज की पसंदीदा स्टॉक चॉइस बनी हुई है।
ब्रोकरेज के मुताबिक, इन कंपनियों को स्थिर इनपुट लागत, मजबूत बिक्री और ऑपरेटिंग लीवरेज का लाभ मिलेगा, जिससे मार्जिन्स में सुधार हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि “हमें उम्मीद है कि हमारी एल्कोहलिक बेवरेज कवरेज यूनिवर्स की रेवेन्यू ग्रोथ सितंबर तिमाही में 9.5% होगी, जो HPC स्टेपल्स और दूसरे बड़े फूड एंड बेवरेजेज खिलाड़ियों की तुलना में तेज रहेगी।”
1. रैडिको खैतान (Radico Khaitan)
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी की सितंबर तिमाही की बिक्री सालाना आधार पर 26.1 फीसदी बढ़ सकती है। खासकर उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे बाजारों में बेहतर नियामकीय माहौल से कंपनी को फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसे सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के EBITDA में 31.4% और मुनाफे में 47.4% की ग्रोथ का अनुमान है।
2. यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits)
जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर पर अपनी ‘Add’ की रेटिंग बनाए रखी है और इसका टारगेट प्राइस 1,475 रुपये तय किया है। यह इस शेयर के 1,332.50 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 10.6 फीसदी अधिक है।
ब्रोकरेज का अनुमान है कि कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर लगभग 7% बढ़ सकती है। इसमें आंध्र प्रदेश के बाजारों से सुधार दिखेगा। हालांकि महाराष्ट्र में रेगुलेटरी चुनौतियां इस ग्रोथ को आंशिक रूप से प्रभावित कर सकती हैं। ब्रोकरेज ने ‘Prestige & Above’ सेगमेंट में 8% की बढ़ोतरी और EBITDA में 5.9% ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है।
3. यूनाइटेड ब्रुअरीज (United Breweries)
ब्रोकरेज ने इस शेयर को भी ‘ऐड’ की रेटिंग दी है और इसके लिए 1,990 रुपये का टारगेट प्राइस तय है। यह इस शेयर के 1,774.90 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से लगभग 12.1% की संभावित तेजी को दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस दिग्गज बीयर कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे थोड़े नरम रह सकते हैं। उसने कंपनी की बिक्री में केलव 4 पर्सेंट और वॉल्यूम में लगभग स्थिरता की उम्मीद जताई है।
JM फाइनेंशियल ने इसके पीछे कमजोर मानसून और कर्नाटक में नियामकीय दिक्कतों को मुख्य कारण बताया है। ब्रोकरेज ने कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में 4.4% और शुद्ध मुनाफा में 13% सालाना कमी की आशंका जताई है। JM फाइनेंशियल के अनुसार, आने वाले महीनों पर कंपनी के लिए मार्जिन विस्तार पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।