Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 10 अक्टूबर को कम से कम 4 शेयर हैं। इनमें GMR एयरपोर्ट्स, 360 One, वरुण बेवरेजेस और ऑयल इंडिया शामिल हैं। खास बात यह है कि ब्रोकरेज ने इन चारों शेयरों को 'Buy' रेटिंग है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट्स के चलते आज के कारोबार के दौरान ये सभी शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं एनालिस्ट्स को लेकर क्या राय और टारगेट प्राइस दिए हैं-
1. जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 106 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने नागपुर एयरपोर्ट के विकास और संचालन के लिए एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। नागपुर एयरपोर्ट अभी छोटा है, लेकिन भौगोलिक दृष्टि से भारत के केंद्र में होने के कारण रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। कंपनी का राजस्व हिस्सा 14.49% है, और इसके पास अब एयरपोर्ट का 100% स्वामित्व है। यह समझौता कंपनी के लिए मजबूत ग्रोथ का रास्ता साफ करेगा।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म UBS ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1,250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मुख्य ARR (एसेट रिटेंशन रेट) और AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) तेजी से बढ़ेगा। बेहतर संचालन लाभांश से कोर प्रॉफिट में सुधार की उम्मीद है। HNWI (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स) और वैश्विक कारोबार नए अवसर प्रदान कर सकते हैं। FY24-27 में RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
3. वरुण बेवरेजेस (Varun Beverages)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 780 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने 7,500 करोड़ रुपये की QIP (क्वालिफाइट इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) को मंजूरी दी है, जो 4% इक्विटी के पतलेकरण का संकेत देता है। कंपनी इस फंड का उपयोग कर्ज चुकाने, बैलेंस शीट को मजबूत करने और विकास के लिए करेगी। कर्ज से इक्विटी धारकों की ओर मूल्य शिफ्ट होने से तेज ROIC (Return on Invested Capital) की संभावनाएं बनती हैं।
4. ऑयल इंडिया (Oil India)
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 720 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा बाजार भाव FY27E P/E (Price-to-Earnings) के आधार पर कंपनी को 7x पर ट्रेड करता दिखाता है। FY24-27 के दौरान कंपनी के उत्पादन में 9% CAGR की उम्मीद है। रिफाइनरी क्षमता का विस्तार और नए CGD (City Gas Distribution) से मांग बढ़ने की संभावना है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।