Get App

Brokerage Radar: पेटीएम समेत इन 5 शेयरों में मिल सकता है 49% तक रिटर्न, ग्लैंड फार्मा में हो सकता है घाटा

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 4 फरवरी का कारोबार शुरू होने से पहले 6 कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें LIC हाउसिंग फाइनेंस, एस्टर DM, डिवीज लैब्स, ग्लैंड फार्मा, विनाती ऑर्गेनिक्स और पेटीएम जैसे स्टॉक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों का लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 10:14 AM
Brokerage Radar: पेटीएम समेत इन 5 शेयरों में मिल सकता है 49% तक रिटर्न, ग्लैंड फार्मा में हो सकता है घाटा
Brokerage Radar: बर्नस्टीन 1100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ पेटीएम पर बुलिश बना हुआ

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 4 फरवरी का कारोबार शुरू होने से पहले 6 कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें LIC हाउसिंग फाइनेंस, एस्टर DM, डिवीज लैब्स, ग्लैंड फार्मा, विनाती ऑर्गेनिक्स और पेटीएम जैसे स्टॉक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों का लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-

1. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance)

विदेशी ब्रोकरेज नोमुरा ने इस शेयर को खरीदें (Buy) की रेटिंग दी है, लेकिन इसका टारगेट प्राइस 795 रुपये से घटाकर 700 रुपये कर दिया है। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 25.5 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 का मुनाफा उम्मीद से 4% ज्यादा रहा, हालांकि NII में हल्की गिरावट रही। लोन डिस्ट्रीब्यूशन में सुस्ती देखी गई, जिसका कारण कुछ राज्यों में पॉलिसी से जुड़ी समस्याएं रहीं। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तिमाही आधार पर स्थिर रहा, लेकिन दरों में कटौती से दबाव आ सकता है। FY25-27 के दौरान 13-14% RoE का अनुमान है।

वहीं HSBC ने इस शेयर की रेटिंग को 'Sell' से बढ़ाकर Hold कर दिया है और इसके लिए 600 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का मार्केट शेयर घट रहा है और इसे प्राइसिंग में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लोअर क्रेडिट कॉस्ट से कमाई पर दबाव कुछ हद तक कम हुआ। बेहतर एसेट क्वालिटी के कारण EPS अनुमान बढ़ाया गया। मौजूदा वैल्यूएशन में पहले के मुकाबले काफी सुधार हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें