TCS पर बुलिश बने हुए हैं ब्रोकर्स, BUY रेटिंग के साथ दिया इतना टारगेट

TCS के आज के स्टॉक प्राइज की बात करें तो ये आज NSE पर 3,940.80 रुपये पर बंद हुआ है जिसमें शुक्रवार के प्राइज से 1.51% की गिरावट आई है इसके 52वें सप्ताह के हाई लेवल स्टॉक प्राइज की बात करें तो ये 4,254.75 रुपये तक जा चुका है

अपडेटेड Apr 15, 2024 पर 7:22 PM
Story continues below Advertisement
TCS पर कई ब्रोकरेज हाउस बुलिश बने हुए हैं।

TCS Share Price: आईटी प्रमुख टीसीएस यानी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के क्वाटर 4 का रिजल्ट घोषित हो चुका है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के फॉर्थ क्वाटर में 9 फीसदी का नेट मुनाफा कमाया है जो ग्रोथ के साथ 12,434 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि एक साल पहले इसी समय में ये 11,392 करोड़ रुपये था। 31 मार्च, 2024 के अंत तक तीन महीनों में रेवेन्यू 3.5 फीसदी ग्रोथ के साथ 61,237 करोड़ रुपये हो गया। EBITA मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन जो पिछले क्वाटर के 25 फीसदी था वो Q4 में 26 फीसदी तक बढ़ गया, यानी 100 बेसिस प्वाइंट बढ़ गया।

TCS शेयर का करंट प्राइज

टीसीएस के आज के स्टॉक प्राइज की बात करें तो ये आज NSE पर 3,940.80 रुपये पर बंद हुआ है जिसमें शुक्रवार के प्राइज से 1.51% की गिरावट आई है। इसके 52वें सप्ताह के हाई लेवल स्टॉक प्राइज की बात करें तो ये 4,254.75 रुपये तक जा चुका है जो कि आज के प्राइज से 8 फीसदी अधिक है। जबकि 52वें सप्ताह में सबसे लो लेवल पर 3,070.25 रुपये तक गया है जो कि आज से प्राइज से 22 फीसदी पीछे है। TCS शेयर के Q4 रिजल्ट को देखते हुए कई ब्रोकरेज ने इसे Buy रेटिंग दी है।

मोतीलाल ओसवाल का टारगेट प्राइज


मोतीलाल ओसवाल ने 15 अप्रैल, 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में टीसीएस को Buy रेटिंग देते हुए 4600 रुपये का टारगेट प्राइज दिया है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, फाइनेशिंयल ईयर 2025-फाइनेशिंयल ईयर 2026 के एस्टीमेट में फर्क नहीं आया है। फाइनेशिंयल ईयर 24-26 के एस्टीमेट में USD रेवेन्यू कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) लगभग 10 फीसदी और प्रति शेयर इनकम (EPS) इंडियन करेंसी में लगभग 15 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। इस हिसाब से हमारा टारगेट प्राइज 4,600 रुपये है जो फाइनेशिंयल ईयर 2026 के एस्टीमेट में EPS का 27 गुणा अधिक है, जो करेंट रेट से लगभग 15% अधिक है।

शेयरखान का टारगेट प्राइज

शेयरखान कंपनी ने अपनी 12 अप्रैल, 2024 की रिसर्च रिपोर्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को Buy रेटिंग देते हुए 4750 रुपये का टारगेट प्राइज दिया है। इस स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइज, फाइनेशिंयल ईयर 2025 एस्टीमेट से 27.4 गुणा प्रति शेयर इनकम (EPS) और फाइनेशिंयल ईयर 2026 एस्टीमेट से 23.6 गुणा प्रति शेयर इनकम से अधिक है।

प्रभुदास लीलाधर का टारगेट प्राइज

प्रभुदास लीलाधर ने 14 अप्रैल, 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को Buy रेटिंग देते हुए 4360 रुपये का टारगेट प्राइज दिया है। ये स्टॉक फिलहाल फाइनेशिंयल ईयर 2026 एस्टीमेट से 23.6 गुणा पर ट्रेड कर रहा है। इसका टारगेट फाइनेशिंयल ईयर 2026 एस्टीमेट से 27 गुणा प्रति शेयर इनकम अधिक है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 15, 2024 6:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।