TCS Share Price: आईटी प्रमुख टीसीएस यानी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के क्वाटर 4 का रिजल्ट घोषित हो चुका है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के फॉर्थ क्वाटर में 9 फीसदी का नेट मुनाफा कमाया है जो ग्रोथ के साथ 12,434 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि एक साल पहले इसी समय में ये 11,392 करोड़ रुपये था। 31 मार्च, 2024 के अंत तक तीन महीनों में रेवेन्यू 3.5 फीसदी ग्रोथ के साथ 61,237 करोड़ रुपये हो गया। EBITA मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन जो पिछले क्वाटर के 25 फीसदी था वो Q4 में 26 फीसदी तक बढ़ गया, यानी 100 बेसिस प्वाइंट बढ़ गया।