Get App

TCS पर बुलिश बने हुए हैं ब्रोकर्स, BUY रेटिंग के साथ दिया इतना टारगेट

TCS के आज के स्टॉक प्राइज की बात करें तो ये आज NSE पर 3,940.80 रुपये पर बंद हुआ है जिसमें शुक्रवार के प्राइज से 1.51% की गिरावट आई है इसके 52वें सप्ताह के हाई लेवल स्टॉक प्राइज की बात करें तो ये 4,254.75 रुपये तक जा चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2024 पर 7:22 PM
TCS पर बुलिश बने हुए हैं ब्रोकर्स, BUY रेटिंग के साथ दिया इतना टारगेट
TCS पर कई ब्रोकरेज हाउस बुलिश बने हुए हैं।

TCS Share Price: आईटी प्रमुख टीसीएस यानी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज के क्वाटर 4 का रिजल्ट घोषित हो चुका है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के फॉर्थ क्वाटर में 9 फीसदी का नेट मुनाफा कमाया है जो ग्रोथ के साथ 12,434 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि एक साल पहले इसी समय में ये 11,392 करोड़ रुपये था। 31 मार्च, 2024 के अंत तक तीन महीनों में रेवेन्यू 3.5 फीसदी ग्रोथ के साथ 61,237 करोड़ रुपये हो गया। EBITA मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन जो पिछले क्वाटर के 25 फीसदी था वो Q4 में 26 फीसदी तक बढ़ गया, यानी 100 बेसिस प्वाइंट बढ़ गया।

TCS शेयर का करंट प्राइज

टीसीएस के आज के स्टॉक प्राइज की बात करें तो ये आज NSE पर 3,940.80 रुपये पर बंद हुआ है जिसमें शुक्रवार के प्राइज से 1.51% की गिरावट आई है। इसके 52वें सप्ताह के हाई लेवल स्टॉक प्राइज की बात करें तो ये 4,254.75 रुपये तक जा चुका है जो कि आज के प्राइज से 8 फीसदी अधिक है। जबकि 52वें सप्ताह में सबसे लो लेवल पर 3,070.25 रुपये तक गया है जो कि आज से प्राइज से 22 फीसदी पीछे है। TCS शेयर के Q4 रिजल्ट को देखते हुए कई ब्रोकरेज ने इसे Buy रेटिंग दी है।

मोतीलाल ओसवाल का टारगेट प्राइज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें